Home छत्तीसगढ़ हत्या का पर्दाफाश, देवर ही निकला अपनी भाभी का हत्यारा

हत्या का पर्दाफाश, देवर ही निकला अपनी भाभी का हत्यारा

70
0

धमतरी । अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम गोपालपुरी में 17 फरवरी को एक महिला की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों में पहुँचा दिया है। बता दे कि हत्यारा मृतिका की मामा ससुर का बेटा है जो रिश्ते में देवर लगता है।
अर्जुनी पुलिस ने बताया कि मृतिका खेमिन बाई पति देवेंद्र वर्मा और आरोपी हेमलाल चांद पिता बेनीराम के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं वारदात वाले दिन नवनिर्मित मकान में दोनो के बीच जमकर विवाद हुआ और आरोपी से सबसे पहले मृतिका के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बसूला नामक धारधार हथियार से महिला के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामला दर्ज कर अर्जुनी पुलिस आरोपी की पतासाजी कर थी। आरोपी हेमलाल के ऊपर जमीन विवाद को लेकर मृतिका कुछ महीने पहले थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया था जंहा आरोपी जमानत पर रिहा हो गया था। बता दे कि पुलिस को शुरू से ही इस हत्या में किसी करीबी का हाथ होने की शंका थी जिसके चलते पुलिस ने आरोपी हेमलाल को शक के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ किया जिस पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया हैं। इस अंधे कत्ल को सुलझाने में अहम भूमिका थाना प्रभारी अर्जुनी उमेन्द्र टंडन, सउनि सोमन सिन्हा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत निर्मलकर,मनीष रामटेके,सत्येंद्र दीक्षित,प्रदीप साहू,रामकृष्ण साहू,भूपेश सिन्हा व साइबर तकनीकी सेल प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह,प्रहलाद बंछोर,आरक्षक कुलदीप सिंह,दीपक साहू और मुकेश मिश्रा का योगदान रहा