डीआरजी जवान की हत्या का हुआ पर्दाफाश
धमतरी । जिले के नगरी थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरडुला में 5 फरवरी को एक आरक्षक की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरक्षक की मौत गला घोंटकर होना बताया गया। जिसकी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले पत्नी और साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि सहायक आरक्षक मनोहर मरकाम ग्राम जबर्रा का रहने वाला है जो दुगली थाना में डीआरजी की टीम में था। वही 5 फरवरी को मृतक अपने ससुराल डोंगरडुला गया था, जंहा पत्नी लक्ष्मी मरकाम और साली दामिनी नेताम दोनो ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर मनोहर मरकाम को मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद पत्नी और साली ने मृतक को नगरी अस्पताल ले गया जंहा डॉक्टरों ने सहायक आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। बयान में मृतक की पत्नी और साली ने बताया था कि मनोहर मरकाम ने बहुत ज्यादा शराब पी रखा था जो लडख़ड़ा कर गिर गया। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। संदेह के आधार पर पुलिस ने पत्नी और साली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें दोनों ने अपनी गुनाह कबूल किया। एएसपी का कहना है कि मनोहर मरकाम बहुत ज्यादा शराब पीने का आदि था जिससे पत्नी काफी परेशान थी और इसी वजह से पत्नी कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी और साली को जेल भेज दिया है।