धमतरी । सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती डॉ. ग्रेस पिंटो के जन्म दिवस पर ग्रेजुएशन डे एवं अवॉर्ड सेरेमॅनी का आयोजन हुआ। समारोह रीता लुंकड (मैनेजिंग डायरेक्टर, बचपन स्कूल, धमतरी), डॉ एैलिस मैथ्यू मार्टिन, संगीता अग्रवाल (समाज सेविका) एवं अनीता मित्तल, (वाइस प्रिंसिपल, बचपन स्कूल, धमतरी)एवं डॉ अनुराग महावर के आतिथ्य में संपन्न हुआ। स्कूल का यह आयोजन दो चरणों में हुआ। प्रथम चरण में मांटेसरी के बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह संपन्न हुआ जो बच्चों की मांटेसरी शिक्षा के आगे की शैक्षिक सफलता की कामना पर आधारित था। दूसरे चरण के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के वार्षिक उपलब्धियों के आधार पर उन्हें समानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की सभी कक्षाओं के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रिंस और प्रिंसेस अवार्ड से नवाजा गया। सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाले बच्चों की खिलाडिय़ों को तथा श्रेष्ठ वक्ता और मंच संचालकों को प्रसस्ति पत्र से समानित किया गया। सारे पुरस्कार समान अतिथियों के कर कमलों द्वारा दिया गया। स्कूल के प्रिंस प्रिंसेस कक्षानुसार इस प्रकार नवाजे गए।
जिसमें ज़ेवियर का राजकुमार हिमांशु सोरी, ज़ेवियर की राजकुमारी सुश्री जोया रोकडिया,ज़ेवियर के प्रिंस मोहन प्रकाश ज़ेवियर की राजकुमारी सुश्री काव्या सुखवानी,जेवियर के राजकुमार प्रथम जेठवानी, ज़ेवियर की राजकुमारी सुश्री शिविका कुकरेजा, जेवियर के राजकुमार इकांश जैन, जेवियर की राजकुमारी सुश्री यायाशी रामराखानी, जेवियर के प्रिंस मेस्ट सक्षम जैन, जेवियर की राजकुमारी सुश्री वेदिका खंडेलवाल,,ज़ेवियर के प्रिंस मेस्ट श्रेय वाधवानी,ज़ेवियर की राजकुमारी सुश्री सेवी गुप्ता,ज़ेवियर के राजकुमार अविरल नामदेव,ज़ेवियर की राजकुमारी सुश्री अर्पिता सिन्हाजेवियर के प्रिंस अमीत खंडेलवाल
जेवियर्स प्रिंसेस सुश्री रिटा लुंकड, जेवियर के प्रिंस आदित्य बरडिया ,जेवियर की राजकुमारी सुश्री स्नेहा रामरखानी,जेवियर के राजकुमार विराज दोशी,ज़ेेवियर की राजकुमारी सुश्री सोया खंडेलवाल बने।
इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कक्षा पहली और दूसरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक जीवंत नाटक प्रस्तुत किया गया जिसका नाम था ऐडी द पेंग्विन हू सेव द वल्र्ड का मंचन किया गया।तथा दूसरे चरण में कक्षा सातवीं, आठवीं के बच्चों द्वारा मोबाईल एडिक्ट नाम के नाटक का मंचन किया गया। इसका मुय उद्देश्य मोबाईल के अत्यधिक उपयोग से बचना था। अतिथि संबोधन में डॉ. अनुराग महावर ने नन्हे मुन्हे बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा की किसी भी अवार्ड या समान की प्राप्ति व्यक्ति के जीवन का वह महत्वपूर्ण पल होता है जो उसे अपनी पहचान प्रतिभा और प्रयास का सुखद एवं प्रेरक एहसास दिलाता है। डॉ ऐलिस मैथ्यू मार्टिन ने अपने संबोधन में (आई डेयर टू ड्रीम टू फलाई हाई) पर आधारित प्रेरक शब्दों से बच्चों को प्रेरित किया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की। रीता लुंकड एवं संगीता अग्रवाल ने भी बच्चों को प्रेरित किया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में संस्था कीउप-प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।