संबलपुर में आयोजित सुपोषण जागरूकता शिविर में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से मिले 13 हजार रूपए
धमतरी। प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत संबलपुर में आयोजित सुपोषण जागरूकता शिविर में शिरकत की। शिविर में प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने अपने हाथों में सुपोषण टोकरी लेकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने यथासंभव सहयोग मांगा, जिस पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने खुलकर दान दिया। सुपोषण टोकरी में दान स्वरूप कुल 13 हजार 30 रूपए की राशि एकत्र हुई।
ग्राम पंचायत सबलपुर में आयोजित सुपोषण शिविर में केबिनेट मंत्री ने मुय अतिथि की आसंदी से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी और नेहरू के सपनों के भारत को साकार करने का काम मुयमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कर रही है, जिसके तहत बच्चों को कुपोषण के अभिशाप से मुक्त करने मुयमंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2019 को सुपोषण अभियान का आगाज किया। उन्होंने आगे कहा कि धमतरी एक समृद्ध और सपन्न जिला है, जहां पर कुपोषित बच्चों को नया जीवन प्रदान करने में प्रत्येक व्यक्ति अपनी सहभागिता एवं सहयोग दे सकता है। इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने सुपोषण टोकरी में उपस्थितजनों से यथासंभव सहयोग मांगा, जिसमें लोगों ने मुक्त हस्त से दान दिया। टोकरी में कुल 13 हजार 30 रूपए की सहयोग राशि जमा हुई, जिसे नौनिहालों को स्वस्थ व सुपोषित बनाने के लिए विभाग को भेंट की। साथ ही छह शिशुवती माताओं को विभिन्न पौष्टिक आहार वाले व्यंजनों से युक्त टोकरी को प्रभारी मंत्री ने भेंट किया।
इसके पहले, मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुय मार्ग से शिविर स्थल तक सायकल चलाकर सुपोषण एवं जनजागरूकता का संदेश दिया। मंत्री श्री लखमा ने शिविर में सुपोषण पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण प्रदर्शनी लगाई गई तथा ग्रामीणों को सुपोषण के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अभियान के तहत जिले में चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत जिले में स्थित 155 ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन किया गया है, जहां कुपोषित बच्चों की संया दस या इससे अधिक है। इन केन्द्रों में शिशुवती माताओं, गर्भवती महिलाओं तथा तीन से छह साल तक के नौनिहालों को गर्म भोजन के साथ एक उबला अण्डा, अण्डे के साथ सोयाबीन की बड़ी पौष्टिक आहार परोसा जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न वर्गों के व्यापक सहयोग और जनसमर्थन से सुपोषण फण्ड में अब तक 36 लाख 77 हजार रूपए की राशि जमा हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि योजनांतर्गत कुपोषित बच्चों की संया 25 प्रतिशत से घटकर अब 14 प्रतिशत हो गई है। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांतिबाई सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, वरिष्ठ नागरिक मोहन लालवानी, शरद लोहाना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं काफी संया में ग्रामीणजन उपस्थित थे।