रायपुर। पूर्व विधायक देवव्रत सिंह के निधन के पश्चात रिक्त हुई खैरागढ़ विधानसभा में आगामी 22 अप्रैल 2022 को उपचुनाव संपन्न होगा। जिसकी तैयारी को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। जिसमें टिकट चयन को लेकर दावेदारों की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है और बैठक में सभी सदस्यों ने खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन का अंतिम निर्णय पार्टी सुप्रीमों डॉ रेणु जोगी पर छोड़ा। पार्टी प्रत्याशी का नामांकन 24 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे दल बल से साथ भरा जाएगा।
बैठक के पूर्व संसदीय बोर्ड के द्वारा पूर्व विधायक देवव्रत सिंह सहित दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और खैरागढ़ चुनाव को जीत कर देवव्रत सिंह को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव का छत्तीसगढ़ राज्य में प्रभाव को लेकर संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें और आगामी 2023 में छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिए। संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी सुप्रीमों श्रीमती रेणु जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक प्रमोद शर्मा, तिलक राम देवांगन, हरिदास भारद्वाज, महेश देवांगन, जरनैल सिंह भाटिया, डॉ. अमीन खान, संतोष गुप्ता, डॉ अनामिका पाल, प्रदीप साहू, भागवानू नायक, रवि चंद्रवंशी, अजय पाल आदि उपस्थित थे।