Home धर्म सतगुरु संत राजाराम साहिब का 62वां वर्सी महोत्सव 24 से

सतगुरु संत राजाराम साहिब का 62वां वर्सी महोत्सव 24 से

63
0

रायपुर। सतगुरु संत राजाराम साहिब का दो वर्ष के बाद बड़े ही धूम धाम से वर्सी महोत्सव 24 से 27 मार्च तक पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर चेन्नई से स्वामी ब्रह्मयोगानंद एवं काशी से आचार्य स्वामी श्रीकांत मिश्रा राजधानी रायपुर आ रहे हैं।
24 मार्च को हवन यज्ञ, ध्वजारोहण, गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ साहिब एवं भजन कीर्तन होगा। 25 मार्च को चेन्नई के स्वामी ब्रह्मयोगानंद का विशेष प्रवचन होगा। इसमें धर्म परिवर्तन, युवाओं में राष्ट्र भक्ति पैदा करना एवं अन्य विषयों पर चर्चा होगी। 26 मार्च को मातृ शक्ति द्वारा कलश यात्रा, नौ ग्रह मंदिर का उद्घाटन होगा। अखिल भारतीय शदाणी सेवा मंडल का सम्मेलन एवं भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। 27 मार्च को पल्लव साहिब होगा।
उत्सव के तीनों दिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, पेशाब जांच, खून जांच और अन्य बीमारियों पर परामर्श एवं दवाई का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर में सिंधी समाज के डा. भीष्म शदाणी, डा. अजीत शदाणी एवं उनकी टीम के साथ हैदराबाद के स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम भी आएगी।