Home छत्तीसगढ़ एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न

एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न

64
0

कुरूद। जिला सहकारी संघ धमतरी के द्वारा आयोजित मत्स्य सहकारी समितियों के संचालको का एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण का आयोजन समरसता भवन भेण्डरी में किया गया। जिसमें मत्स्य सहकारी समिति भेण्डरी, कुण्डेल, भोथीडीह, सौंगा, नहरडीह, मेघा, हसदा, मोंहदी, परसवानी, हरदी, खिसोरा, परखंदा के संचालको के अलावा ग्राम पंचायत भेण्डरी के सरपंच प्रीतराम देवांगन तथा समाज प्रमुख नारायण लाल निषाद ने भाग लिया। सरपंच प्रीतराम देवांगन ने समिति भेण्डरी की प्रशंसा करते हुये कहा कि सभी ग्रामवासी भक्तराज गुहा जयंती में सम्मिलित होते है और उसी दिन ग्राम मंडई का आयोजन मत्स्य समिति द्वारा किया जाता है।
समाज प्रमुख नारायण लाल निषाद ने कहा कि समाज अत्यंत ही निर्धन वर्ग में आता है इसलिये समाज बंधु मछली उत्पादन में विशेष रूची लेकर आधुनिक खेती कर अपने जीवन में आर्थिक समृद्धि लाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये बजट में नील हरित क्रांति के बजट में अप्रत्याशित वृद्धि की एवं योजनाओं के बारे में बताते हुये मछुवारो के जीवन स्तर में सुधार आने की बात कहीं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी विकास कुमार साहू ने विभाग के अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि आधा हेक्टेयर तालाब निर्माण पर शासन 6.25 लाख रू. अनुदान देती है। मछली उत्पादन के लिये बारहमासी तालाब होना आवश्यक नही है। मछली के साथ बदख मुर्गीपालन भी किया जाना चाहिये। मछली उत्पादन प्रारंभ के पहले तालाब से अन्य प्रजाति की सभी मछलियों को निकालने से ही अच्छा उत्पादन होता है। उत्पादन के संबंध में अन्य छोटी छोटी टिप्स भी बताया। सभी सदस्यों को अपना फोन नंबर तथा आफिस एवं निवास का पता बताया।
जिला सहकारी संघ धमतरी अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकर ने बताया के सहकारिता विभाग में पंजीकृत मछली समिति को ग्राम पंचायत तालाब देने हेतु बाध्य है जो कि बहुत की कम लागत पर दी जाती है। अगर उसी तालाब को खुली नीलाम की जावे तो 10 गुना तक कीमत आयेगी। समिति में शामिल लोगो की शिक्षा बहुत कम है इसलिये उपविधियों का अध्ययन नही पाया गया। जिसके कारण अनेक लोग समिति का शोषण करते है। समिति में आरटीआई कानून लागू नही होता। कौन व्यक्ति समिति में सदस्य बन सकता है। समिति की उपविधि, सहकारिता अधिनियम तथा नियम के जरूरी उपखण्डो के बारे में बताया गया। संचालक मंडल तथा आमसभा की सूचना जारी करना तथा कार्यवाही लिखना तथा समिति का आडिट करना आदि के बारे में विस्तार से बताया। आप सभी को जानकारी होगा तो कोई भी आपका शोषण नही करेगा।