फरार युवक लोकेश गिरफ्तार, रिमांड पर जेल दाखिल
सारंगढ़। समाज में आज युवा वर्ग अपनी रास्ता भटके नजर आते हैं कहीं न कहीं उनके कदम गलत दिशा की ओर बहक ही जाती है समय रहते युवा वर्ग को समाज के लायक बनना होगा उन्हें अच्छी शिक्षा ,दिशा दिखाना होगा उनकी परवरिश पर अभिभवकों को नजर रखना होगा ताकि इनके कदम न बहके उन्हें सही गलत का पहचान कराना होगा ।समय रहते युवा वर्ग को अपराध क्या होता है पहचान कराना जरूरी है ।
कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कपिसदा अ का निवासी फरार लोकेश लहरे को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार लोकेश लहरे पिता जगतराम लहरे उम्र 21 वर्ष गांव कपिसदा अ का निवासी है सत्र 2018 17 -18 फरवरी की दरमियानी रात को अपने पड़ोस के गांव बरदुला निवासी नाबालिक लड़की की बहला ,फुसलाकर भगा ले गया था ।लड़की के पिता के रिपोर्ट पर उस समय लोकेश लहरे पर धारा 363,366,376,आई पी सी की धारा व 6 पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया था ।घटना को अंजाम देकर गांव से फरार हो गया था जिसकी पता साजी कोसीर पुलिस कर रही थी ।दो वर्ष बाद लोकेश लहरे पुलिस के पकड़ में आया लंबे समय से फरार चल रहा था ।कोसीर पुलिस ने लोकेश को 14 फरवरी 2020 को गिरफ्तार कर 15 फरवरी को आज रिमांड पर जेल दाखिल किया कोसीर पुलिस को इस घटने में बड़ी कामयाबी मिली है ।आखिरकार फरार आरोपी युवक लोकेश लहरे पकड़ा गया । लड़की के साथ घर बसा लिया है आज वर्तमान की बात करें तो उनके एक बच्चा है । समाज में इस तरह की घटनाएं पीड़ा दायक होती है ।