Home छत्तीसगढ़ रायपुर में 50 लाख की लूट : व्यवसायी के साथ मारपीट कर,...

रायपुर में 50 लाख की लूट : व्यवसायी के साथ मारपीट कर, रुपयों से भरा बैग लेकर भागे लुटेरे…

75
0

रायपुर। सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक व्यापारी घर लौट रहा था तभी कुछ बाइक सवारों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने व्यवसायी के साथ मारपीट शुरू कर दी और व्यवसायी से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। व्यवसायी का दावा है कि उस बैग में 50 लाख रुपये थे। अब इस मामले में पुलिस पूरी रात एक्शन मोड में है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना धमतरी रोड स्थित डूमरतराई थोक बाजार से कुछ ही दूरी पर हुई। रात में कारोबारी नरेंद्र खेतपाल दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। नरेंद्र अनाज का कारोबार डूमरतराई थोक बाजार में ही करते हैं। तीन दिन का अनाज का पैसा लेकर घर जा रहे थे तो उन पर हमला किया गया। नरेंद्र के बेटे किशन ने बताया कि 3 बाइक पर 6 से 9 लोग सवार थे। वह पिता का पीछा कर रहे थे । उन्होंने मिंटू पब्लिक स्कूल के पास पापा को घेर लिया और मारपीट करने लगे। लात-घूंसे, घूंसे, बदमाशों ने डंडे और स्टंप अपने पास रखे थे । इससे नरेंद्र खेतपाल के सिर पर चोट लग गई। नरेंद्र अपनी स्कूटी से टैगोर नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। फिर अचानक ये सब हो गया। बेटे किशन ने बताया कि इस हमले की वजह से पिता सड़क पर गिर गया, इसलिए वे नकदी का थैला लेकर फरार हो गए। नरेंद्र ने सड़क पर पड़े अपने बेटे किशन को फोन किया और मौके पर पहुंचने को कहा। इसके बाद व्यवसायी को पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके सिर में चोट आई है।
स्थानीय गिरोह का हाथ
इस घटना को लेकर अब तक जो बातें सामने आई हैं उनके मुताबिक इस घटना के पीछे किसी स्थानीय गिरोह का हाथ है। नरेंद्र ने पुलिस को लुटेरों के कद और भाषण के बारे में बताया। वे आपस में छत्तीसगढ़ी अंदाज में बातें कर रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजेंद्र नगर स्थित संतोषी नगर के बदमाशों के ठिकाने पर रात से ही छापेमारी कर घटना को अंजाम किसने दिया। पुलिस ने पाया है कि कारोबारी पर हमला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है।
कारोबारियों से विवाद
नरेंद्र चावल के कारोबार से जुड़े हैं। व्यापारिक कारणों से थोक बाजार व शहर के कुछ दुकानदारों से विवाद भी हो चुका है। नरेंद्र ने कुछ कारोबारियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। अब पुलिस इन कारोबारियों से भी जल्द पूछताछ कर सकती है। दुश्मनी दूर करने के लिए किसी कारोबारी ने यह घटना कराई है, पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। रायपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

इस सड़क पर लाखों की लूट, डकैत अब भी फरार
जिस सड़क पर व्यवसायी नरेंद्र के साथ यह घटना हुई, उसी सड़क पर कुछ दूरी पर बनी कॉलोनी में लूट की घटना हुई। 4 अप्रैल को साई वाटिका नाम की कॉलोनी में रहने वाले दिनेश साहू के घर में डकैती हुई थी। आधी रात को उसके घर में घुसे छह बदमाश 10 लाख से ज्यादा नगदी, जेवर और स्कूटर लूट कर फरार हो गए थे। उसके बाद से रायपुर की पुलिस अब तक डकैतों का पता नहीं लगा पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here