Home छत्तीसगढ़ कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला दहन…कांग्रेस के...

कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला दहन…कांग्रेस के नपा अध्यक्ष के नेमप्लेट पर काली स्याही…क्या भाजपा के लिए काम कर रही कोतवाली पुलिस…? कांग्रेसी नेता कोतवाली पुलिस के आगे बेबस ?

390
0

रायपुर/ अभी हाल ही में महीनों पहले पुलिस की मौजूदगी में जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेली द्वारा स्थानीय पड़ाव चौक में कवर्धा की घटना में प्रशासन के रुख के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कवर्धा विधायक एवं मंत्री मो अकबर का पुतला दहन किया गया था, जिसमें वहाँ तैनात पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के पुतला दहन को नहीं रोका गया और भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला दहन बड़ी आसानी से किया। अभी हाल ही में शासन द्वारा कांग्रेस के पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी को कार्यवाहक नपाध्यक्ष के पद मनोनीत किया हैं जिससे सभी में भारी उत्साह देखा गया, इसी बीच भाजपा संगठन एवं विधायक द्वारा नपा का घेराव करते हुए इस नियुक्ति को अवैध बताया और नपा के सामने उग्र आंदोलन किया, इसी दौरान कोतवाली थाना प्रभारी एवं स्टॉफ की मौजूदगी भाजपाईयों द्वारा नपा अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के नेमप्लेट पर काली स्याही फेंक दी गई, जिस पर कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह नपा अध्यक्ष के नेमप्लेट पर स्याही नहीं बल्कि राज्य शासन और कांग्रेसियों के मुंह पर स्याही फेंकी गई हैं। इन सभी बातों को देखते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि मुंगेली पुलिस भाजपाइयों के इशारे पर कार्य कर रही हैं, कोतवाली पुलिस की उपस्थिति में मुख्यमंत्री का पुतला जलना अपने आप में शर्मनाक हैं, ऐसा लग रहा हैं मानों कोतवाली पुलिस भाजपा के लिए काम कर रही हैं। उसके बाद भी राज्य स्तर के कांग्रेस नेताओं का चुप रहना समझ से परे हैं ? ऐसा लग रहा हैं मानों वे कोतवाली पुलिस के सामने बेबस हो गए हैं, जिसकी क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।