रायपुर/ मुंगेली सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से सट्टा, शराब-गांजा का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फुल रहा है, सूत्रों की माने तो कोतवाली पुलिस इन पर कार्यवाही करने की बजाए खुलेआम धडल्ले से अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने का काम कर रही है जिसके चलते क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टा, शराब-गांजा का कारोबार हो रहा है| इन सभी बातों की जानकारी पुलिस को भी रहती हैं और समय-समय उन्हें मुखबिरों से सूचना भी मिलती हैं परंतु पुलिस द्वारा कार्यवाही करने में किसी भी तरह की रूचि नहीं दिखाई जाती बल्कि उससे किस प्रकार अपना आर्थिक लाभ निकाला जाए इस सोच में डूबी रहती हैं, जिससे यह कहा जा सकता हैं कि नगर में हो रहे अवैध कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त हैं ?ताज्जुब की बात हैं कि उसके बाद भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौन धारण किये हुए हैं। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल हैं, नौसिखिए लड़कों द्वारा तीन सवारी तेज स्पीड से वाहन चलाया जाता हैं परंतु इसपर भी अंकुश लगाने कोई प्रयास नहीं किया गया। शहर के कुछ मुख्य चिन्हित जगह हैं जहाँ पर सट्टा, गांजा और नशीले दवाओं का सेवन व बिक्री किया जाता हैं, जिसकी सूचना नेताओं व नागरिकों द्वारा पुलिस को दी भी जाती हैं परंतु कोतवाली पुलिस इन पर कार्यवाही करने की बजाय खुद उसमें कमाई का रास्ता ढूंढ लेती हैं, जिससे मुंगेलीवासियों में सिटी कोतवाली मुंगेली की पुलिस के लिए बेहद आक्रोश हैं, अगर इन पर जल्द कार्यवाही न हो तो मुंगेलीवासियों का यह आक्रोश कभी भी उग्र आंदोलन का रूप ले सकता हैं।
मुंगेली के कुछ जिम्मेदार नागरिकों, समाजसेवकों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भारत-भास्कर के माध्यम से DGP और IG को मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने का निवेदन किया हैं, साथ जरूरत पड़ने पर DGP और IG से मुलाकात उन्हें मुंगेली शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में अवगत कराने की बात सभी ने की हैं।