मुंगेली/ कल तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत देश के प्रथम रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस)जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 11 अन्य लोगों की मुत्यु हो गई, इस हादसे के बाद देश भर में शोक व्याप्त हैं, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,अन्य दल-प्रमुखों सहित देशभर से सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई, पूरा भारत देश शोक में डूबा हुआ था, ऐसे में आज मुंगेली भाजपा द्वारा नगर पालिका के नए कार्यवाहक अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी की नियुक्ति के खिलाफ नपा का घेराव करते हुए उग्र आंदोलन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विधायक सहित भाजपा के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ताओं मौजूद थे, इस आंदोलन को लेकर नगर एवं क्षेत्र में मुंगेली भाजपा की किरकिरी हो रही हैं। मुंगेलीवासियों ने कहा कि भाजपा जो स्वयं को देशभक्त पार्टी बताती फिरती हैं उसके द्वारा स्वयं देश के वीर सपूतों के निधन के दूसरे दिन ही इस प्रकार आंदोलन करना कुर्सी मोह को दर्शाता हैं और उनकी देशभक्ति केवल आडंबर मात्र हैं, जिससे मुंगेली भाजपा की जमकर आलोचना हो रही हैं। मुंगेलीवासियों ने कहा कि यदि भाजपा को यदि आंदोलन करना ही था तो कुछ दिनों बाद कर सकती थी।
कांग्रेस पार्षद रोहित शुक्ला ने कहा कि भाजपा द्वारा जो आज नपा का घेराव व आंदोलन किया गया वो निंदनीय हैं, भाजपा हमेशा देशभक्ति की बात करती हैं लेकिन आज की उनकी करतूत देशभक्ति की नहीं बल्कि कुर्सी-मोह की हैं, भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत जी के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ हैं और भाजपा को राजनीति सूझ रही हैं।