सुशील पांडे की रिपोर्ट
लारा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह का आयोजन
रायगढ़।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में दिनांक 8 से 14 दिसम्बर तक आइकोनिक ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता द्वारा सभी महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिती में दिनांक 8 दिसम्बर को किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक महोदय ने नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सबको ऊर्जा सरंक्षण को दैनिक उपयोग में लाते हुए आज से एक सुनहरा भविष्य के लिए शुरुवात करनी है। दीनो दिन नई तकनीक पर आधारित कम बिजली खपत की सामान बाजार में उपलब्ध है, हम सभी को 5 स्टार चिन्हित बिजली के समान खरीदना है भले ही इसकी शुरुवाती लागत ज्यादा हो रहा हो, लेकिन लंबे समय के लिए यह किफ़ायती साबित होता है। इस अवसर पर जेएसएस मूर्ति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), संतोष कुमार झा, महाप्रबंधक (परियोजना), तपन कुमार बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) इस अवसर पर संबोधित किया। इस अवसर पर समीर शर्मा, अपर महाप्रबंधक (ऊर्जा दक्षता एवं व्यवसायिक उत्कृष्ठता) विभाग ने एनटीपीसी द्वारा ऊर्जा सारंक्षण के लिए उठाए जा रहे कदमो को विस्तार रूप से प्रदर्शित किया ।
आधुनिक समाज में पारंपरिक ऊर्जा स्रोत जैसे कोयला एवं पेट्रोल की इस्तेमाल को कम करने की पहल शुरू हो चुकी है। सभी पारंपरिक स्रोत का भंडार सीमित है उनकी ज्यादा इस्तेमाल लंबे समय के लिए उपयोग लायक नहीं है। अतः मानव सभ्यता की भविष्य की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा एक विकल्प है और इसके साथ साथ ऊर्जा का सरंक्षण बहुत जरूरी है। पारंपरिक ऊर्जा श्रोत का अधिकाधिक उपयोग से ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन से जलवायु परिवर्तन की भी परिणाम देखने को मिल रहा है। इन सभी समस्या का निवारण लंबी अवधि में ऊर्जा सरंक्षण से ही संभव है।
पूरे सप्ताह के दौरान कर्मचारी, सहयोगी एवं विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए कई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय एफ़एम रेडियो की माध्यम से लोगों को ऊर्जा सरंक्षण करने के लिए कार्यकारी निदेशक द्वारा अपील की जा रही है।
इस अवसर पर कन्हेया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), स्थल प्रबंधन समिति के सभी वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित थे।