नई दिल्ली। चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक कार का जीडब्ल्यूएम R1 को पेश किया। कंपनी अगले साल तक इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यह कार अपनी कॉम्पैक्ट लुक और कलर कॉम्बिनेशन के वजह से काफी सुर्खियों में है। यह सिंगल चार्ज में 350 किमी. का सफर तय करेगी। स्टैंडर्ड चार्जर से इस घर पर भी चार्ज किया जा सकेगा। स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 10 घंटे तक का समय लगता है। फिलहाल शो में कंपनी ने कार का इंटरनेशनल मॉडल पेश किया, जिसमें लेफ्ट साइड ड्राइविंग स्टाइल दिया गया था। चीन में इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है, उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।