भोपाल। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को राजभवन से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा और इसकी मॉनीटरिंग खुद राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे। मामला शैक्षणिक कैलेंडर के तहत प्रवेश से लेकर परीक्षा परिणाम तक का हो या नैक मूल्यांकन व उपलब्ध शैक्षणिक स्टाफ से जुड़ा, राजभवन से ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए सीधी निगरानी रखी जाएगी। राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के लिए सतत निगरानी जरूरी है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राजभवन से ऑनलाइन जुड़ चुका है।
विश्वद्यिालय द्वारा बिना किसी खर्च और बजट मांगे छात्रों के सहयोग से एक अच्छा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। अब सभी विश्वविद्यालयों को इसी सॉफ्टवेयर के जरिए राजभवन से जोड़ने के लिए आरजीपीवी के साथ एमओयू कराया जा रहा है। टंडन ने कहा कि देश में यह पहला उदाहरण होगा, जहां सभी विवि की ऑनलाइन निगरानी राजभवन से संभव होगी।