रायपुर। एयरपोर्ट की सुरक्षा प्रणाली को लेकर रायपुर एयरपोर्ट ऑथरिटी ने चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। इस आयोजन में ईस्ट रीजन के सभी एयरपोर्ट के प्रतिनिधि कार्यशाला में पहुंचे हुए है। जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसके बाद अधिकारियों की परीक्षा होगी। यह आजोजन शहर के एक निजी होटल में हो रहा है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन हर क्षेत्र में किया जाता है। जहां भी वर्कशॉप होता है, तो उस क्षेत्र के जितने एयरपोर्ट है सभी से प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है। इस कार्यशाला में पटना, रांची, भुवनेश्वर और नार्थ ईस्ट में एक रूपसी एयरपोर्ट है. इन सभी जगहों के प्रतिनिधि को बुलाया गया है।
इन चार दिनों में एयरक्राफ़्ट के सेफ ऑपरेशन को कैसे बढ़ावा दिया जाए और रनवे का मेंटनेशन कैसे किया जाए, इन सब सभी चीजों को लेकर चर्चा की जाएगी। यहां आकर 32 एक्सपर्ट चार दिन तक ट्रेनिंग देंगे। सुरक्षा बहुत क्रिटिकल चीज है. सेफ्ट एयरक्राफ्ट ऑपरेशन चलता रहे यह बहुत जरूरी होता है। सेफ्टी एक की जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है। इसी मकसद से यह ट्रेनिंग दी जा रही है। एयरपोर्ट ऑथरिटी के लिए इस प्रकार की ट्रेनिंग काफी जरूरी है।