रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
रायगढ।लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजलि की अध्यक्षा सुमिता पाण्डेय जी के कुशल मार्गदर्शन और सहयोग से
सेवा सप्ताह के दूसरे दिन
3 अक्टूबर को दो बजे से लीनेस क्लब सेवांजली द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया।
पौधों का रोपण ही महत्वपूर्ण नहीं होता, यदि उनका उचित पोषण और साज संभाल न हो।
इस बात को ध्यान में रखकर सुरक्षित परिसर को स्वच्छ कर फलदार और फूलों के पौधों को रोपित किया गया।
इस के पश्चात पांच बजे से हिंदी दिवस आंन लाइन आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सहभागियों को और उत्कृष्ट विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान ,सम्मानपत्रों, स्मृति चिन्हों और पारितोषक वितरण करने हेतु भव्यातिभव्य कार्य क्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्य क्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति राजलक्ष्मी शर्मा, प्राचार्य उर्दना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि तथा मंचस्थो द्वारा
दीप प्रज्ज्वलन कर तथा महात्मा गांधी जी और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत प्यारे प्यारे बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ की।
मुख्य अतिथि जी का स्वागत कोषाध्यक्ष ली. सुधा मिश्रा एवं ली. तनु शर्मा ने औषधीय गुण से युक्त पौधे लगे गमले को प्रदान कर किया ,जो अपने आप में एक प्रेरक संदेश है।
अपने स्वागत भाषण में अध्यक्षा लीनेस सुमिता पाण्डेय जी ने कहा कि सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।संगठन में शक्ति होती है।
अध्यक्षा जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि
श्रीमती शर्मा ने सेवांजली शब्द की बहुत सराहना की, तथा क्लब के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा कर सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने सभी विजेताओं तथा प्रतियोगियों का भी उत्साह वर्धन किया।
समाज सेवा हमारा पुनीत कर्तव्य है,ये हमारा नैतिक दायित्व है,इस बात पर जोर दिया।
उन्होंने क्लब के उज्जवल भविष्य हेतु शुभ कामनाएं दी।प्रतिभा सम्मान समारोह में कारमेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभा शाली छात्रा कु श्रद्धा देवांगन को दसवीं कक्षा में गणित विषय में सर्वाधिक अंक
प्राप्त करने के लिये सम्मानित किया गया।पूर्व में जिन्हें सरकार की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
शेष अन्य दिनों में क्लब के द्वारा स्वच्छतापर स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगीता तथा पालीथीन का प्रयोग ना करने पर साथ ही
मधुमेह जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे।
लीनेस डा मंजरी गुरु ( संरक्षक) ने सेवांजली क्लब के आयोजन और संयोजन को सराहा तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।ली.प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा सुन्दर मंच संचालन एवं सचिव ली.रजनी मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
सेवा सप्ताह के इस कार्यक्रम में ,
लीनेस सुषमा श्रीवास्तव(संरक्षक),,ली. सरोजनी कुर्रे , ली.ममता चौहान, ली.कावेरी शुक्ला, ली.रूपान्जली देशमुख,ली. रीटा श्रीवास्तव,ली.निशात अली,ली. प्रतिभा सिंह, ,ली.सुनीता यादव ,ली.प्रतिभा
आदि सभी सदस्यों का सहयोग और समर्पण रहा।