Home छत्तीसगढ़ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर अग्र समाज में भारी उत्साह, दूसरा...

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर अग्र समाज में भारी उत्साह, दूसरा दिन भी रहा रंगारंग

44
0

रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट

अग्रोहा भवन में मास्क पहन कर कोविड नियमों का पालन करते हुए हो रहे कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़। रायगढ़ शहर में महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शनिवार को आगाज हुआ था अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित 6 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें समाज के विभिन्न महिला पुरूषों एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी दर्ज करायी। इस वर्ष जयंती आयोजन समिति के संयोजक सुरेश गोयल और अध्यक्ष अनूप रतेरिया के कुशल नेतृत्व में संचालित की जा रही है और सुरेश व अनूप की जोड़ी आयोजन को नया आयाम दे रही है। जयंती को लेकर अग्र बंधुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अग्रोहा भवन में मास्क पहन कर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं साथ ही मेन गेट में सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है और साथ ही बिना मास्क के आने वाले लोगों को आयोजन समिति द्वारा मास्क उपलब्ध करा जा रहा है। वर्षों से जयंती में आयोजित सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में मुख्यरूप से अशोक अग्रवाल (ब्लू चीफ), मनीष पालीवाल, कमलेश रतेरिया, आनंद मोदी, दीपक अग्रवाल (जामगांव), अजय अग्रवाल (नई पीढ़ी), प्रकाश निगानिया, मनीष अग्रवाल (दवाई), अमन मोदी, राहुल गोयल (वायरस), शिव शंकर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल (गोलू), राहुल महमिया, अधीश रतेरिया की भूमिका रहती है।

अग्रसमाज ने प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग ना करने का दिया संदेश

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के नेतृत्व में रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 9 बजे पारंपरिक वेशभूषा में अग्रोहा भवन में महाराजा श्री अग्रसेन जी की भव्य आरती की गई। वहीं आरती के बाद उनके द्वारा अनोखे अंदाज में शहर को प्रदूषण मुक्त रखने प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग ना करने की अपील करते हुए अपने साथ लाये गये जूट और कपड़े के थैले वहां उपस्थित अग्रजनों को भेंट की और सभी को जागरूक किया। आरती में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ के अध्यक्ष – रीना बापोड़िया, सचिव – वंदना बंसल, कोषाध्यक्ष- संगीता गर्ग, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष लता सावड़िया , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रेखा महमिया, वंदना रतेरिया, शोभा अग्रवाल, सुमन सावड़िया, बबिता रतेरिया, किरण अग्रवाल, मीना सावड़िया, अनिता अग्रवाल, ललिता गोयल, शशि अग्रवाल, पायल अग्रवाल, पुष्पा गोयल, सुलोचना अग्रवाल, रेणु गोयल, लक्ष्मी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, मिताली जिंदल, श्वेता रतेरिया, श्यामा तायल, दीपा तायल, रिंकी अग्रवाल, सुधा मित्तल, दीप्ति अग्रवाल उपस्थित थीं।

पति-पत्नी के बीच बॉक्स क्रिकेट का आकर्षक और मनोरंजक मुकाबला

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव में इसवर्ष रेड क्वीन मे शानदार बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया है। जिसमें समाज के नव विवाहित जोड़ों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को लेकर युवा जोड़ों में काफी उत्साह दिखा और दर्शकों ने भी इस मैच का आनंद उठाया। बॉक्स क्रिकेट के कार्यक्रम प्रभारी मयंक मोदी ने बताया कि इस वर्ष बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया । जिसमें प्रत्येक मैच में तीन विवाहित जोड़े शामिल हैं वहीं यह मैच 4 ओवर का खेला जा रहा है। खेल के प्रथम दिन 16 मैच आयोजित हुए जिसमें सभी 32 टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें क्रमशः नितिन अग्रवाल एण्ड टीम, निशांत बंसल एण्ड टीम, देख लेंगे टीम (मोदी & टीम), निकुंज गुप्ता एण्ड टीम, अमन बंसल एण्ड टीम, गोयल क्लब एण्ड टीम, फ्रेंड्स फॉर एवर, श्याम टाईगर, आलोक एण्ड टीम गोड़म, अनूप बंसल टीम, विवेक फूड मार्ट टीम, आकाश जिंदल एण्ड टीम, चैतन्य नगर राइडर्स, कालिंदी चैंप, डालमिया एण्ड टीम, महमिया एण्ड टीम 16 टीमें विजय रही। यह बॉक्स क्रिकेट प्रसिद्ध अंपायर विशाल सिंघानिया के मार्गदर्शन में खेला जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए दीपक अग्रवाल जामगांव, मयंक मोदी, सुमीत अग्रवाल लगे हैं।

जयंती में आज की प्रतियोगिताएं

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2021 के तीसरे दिन सोमवार 4 अक्टूबर को अग्रोहा भवन में रंगोली प्रतियोगिता, मारवाड़ी भोज थाली, नोट गिनो, मोर छड़ी सजाओ, सेवाकुंज में ह्यूमन लूडो प्रतियोगिता, नटवर स्कूल में गोला फेंक, भाला फेंक और ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।