रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
नोट गिनने में अग्र समाज की महिलाओं ने पुरूषों को पीछे छोड़ा
रायगढ़। महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर लगातार विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग और महिलाओं सहित बच्चे पहुंच रहें हैं और समाज के लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। वहीं आज अग्रोहा भवन में रंगोली, मारवाड़ी भोजन थाली, नोट गिनो, मोर छड़ी जैसे प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। अग्रोहा भवन में एक से बढ़कर एक मनमोहक रंगोली समाज की महिलाएं एवं युवतियों ने बनायी। जिससे समाज में छीपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आई। वहीं नोट गिनो प्रतियोगिता में पुरूषों के साथ साथ बड़ी संख्या में समाज के महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। अग्र समाज की महिलाओं ने नोट गिनने में समाज के पुरूषों को भी पीछे छोड़ दिया।
श्री अग्रसेन जंयती आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रकाश निगानिया ने बताया कि आज ओलंपिक की तर्ज पर भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के जरीये रायगढ़ अग्र समाज देश को मिले गोल्ड मेडल पर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं आज के आयोजन में सामाजिक थीम पर मारवाड़ी भोज थाली सजाओ का प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें तरह-तरह के व्यंजनों के साथ थाली सजायी गई जिसे देख कर मारवाड़ घरानों में लगने वाली थालियों की याद ताजा हो गई। वहीं एक और धार्मिक विषय पर आयोजित मोर छड़ी सजाओ प्रतियोगिता में समाज की युवतियों ने मोर पंखों से एक से बढ़कर एक आकर्षक छड़ी बनायी थी। जिसे देखकर निर्णायक भी मंत्रमुग्ध हो गये।
आयोजन समिति ने पुलिस प्रशासन को दिया साधुवाद
आयोजन समिति के संयोजक सुरेश गोयल और अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अग्रोहा भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भरपुर सहयोग आयोजन समिति को मिल रहा है। और आगे भी आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को समाज की ओर से धन्यवाद दिया।
जूटमिल जोन की वेशभूषा बनी आकर्षण का केंद्र
अग्रोहा भवन में आयोजित महाराजा श्री अग्रसेन की आरती में जूटमिल जोन के सदस्य एक अलग हटकर प्रिंटेट मास्क में नजर आये। कोरोना काल में समाज को मास्क पहनने का संदेश देते हुए उनकी ओर से शानदार आरती की गई। सभी ने जूटमिल जोन की इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जूटमिल जोन से प्रभारी मुकेश गोयल, विकाश अग्रवाल, पम्मू अग्रवाल, राजा जैन, किशन अग्रवाल, अनिल जैन, बंटी अग्रवाल, गुलाब जल, सुनीता अग्रवाल, ज्योति गोयल, बबिता जिंदल सहित जोन के सदस्य उपस्थित थे।
जयंती में पहली बार हुआ ह्यूमन लूडो का शानदार आयोजन
रेड क्वीन में आयोजित ह्यूमन लूडो प्रतियोगिता में एक विशाल लूडो बनाया गया था जिसमें प्रतियोगि गोटी के रूप में लूडो के खाने में स्वयं खड़े थे। पहली बार आयोजित इस गेम से प्रतियोगी भी रोमांचित नजर आये। जिसमें महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया। इसमें 5 लोगों की एक टीम थी और 16 टीमें बनायी गई थी। इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी मनीष पालीवाल, तरूण अग्रवाल (संजीवनी) व विमल अग्रवाल ने किया।
रेड क्वीन में ओलंपिक की तर्ज पर आयोजित हुआ भाला फेंक
इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक में भारत ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था जिसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। अग्र समाज रायगढ़ ने रायगढ़ ने भी देश को मिले इस गौरव का सम्मान करने के लिए जयंती में भाला फेंक कार्यक्रम आयोजित किया। इसके साथ ही गोला फेंक का भी आयोजन हुआ। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भाला फेंक और गोला फेंक प्रतियोगिताओं का सफल संचालन दीपक अग्रवाल, प्रमोद (पप्पू) हनुमान मित्तल, राजा जैन, बजरंग अग्रवाल (जूटमिल), किशन बेरीवाल ने किया।
जयंती प्रतियोगिताओं के रिजल्ट
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव को चल रहे विभिन्न प्रतियोंगिताओं में अग्रसमाज के महिला, बच्चे, युवक युवतियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है और वे बढ़चढ़ कर प्रतियोंगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। शहर में 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुए प्रतियोगिताओं के अभी तक परिणामो की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने बताया पुष्पहार प्रतियोगिता में विवेक कुमार बंसल प्रथम, श्रीमती सुशीला पालीवाल द्वितीय और श्रीमती अमिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही। वहीं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में रीना अग्रवाल प्रथम, आदित्य बंसल द्वितीय और पूनम केड़िया तृतीय, इसी तरह क्रिएटिव फैमिली वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम- रिम्पी अग्रवाल, द्वितीय स्मिता अग्रवाल औऱ तीसरे स्थान पर आरोही अग्रवाल रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ध्रुवी गुप्ता, द्वितीय सनिका अग्रवाल व तृतीय विधि अग्रवाल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रश्मि बंसल, द्वितीय नेहा अग्रवाल औऱ दिशा अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं मारवाड़ी भोजन थाली प्रतियोगिता में निर्मल बंसल प्रथम, द्वितीय शालू अग्रवाल और तृतीय स्थान पर प्रीति अग्रवाल रहीं।