Home मध्यप्रदेश 14 फरवरी से लापता बीएसएफ जवान का शव रेलवे ट्रैक पर मिला,...

14 फरवरी से लापता बीएसएफ जवान का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, 10 दिन बाद होनी थी शादी

10
0

जबलपुर

जबलपुर के भेड़ाघाट में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। शव दो हिस्सों में मिला। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि जवान ने सुसाइड किया है। वे 14 फरवरी से घर से लापता थे। शव दूसरे दिन गुरुवार दोपहर को मिला।

इसी महीने होना थी शादी
इस मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक अश्वनी कुमार पटेल बीएसएफ के जवान थे, जो गुवाहाटी में पदस्थ थे। 10 दिन बाद उनकी शादी होना थी इसलिए वह छुट्टी लेकर जबलपुर आए हुए थे।  पिता खरगलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि मृतक अश्वनी कुमार भेड़ाघाट घूमने जाने का कहकर बाइक से निकले थे। ज़ब वह देर रात तक वह नहीं लौटे तो परिवार को चिंता हुई। फ़ोन लगाने पर मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद परिजन ने धनवंतरि नगर पुलिस चौकी में सूचना दी।

 2 दिन पहले हुई सगाई   
मृतक के पिता ने बताया कि अश्वनी कुमार अपनी शादी के लिए एक माह की छुट्टी लेकर जबलपुर आए हुए थे। वही 13 फरवरी को उनकी सगाई भी थी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में आत्महत्या करने की आशंका लग रही है। बहरहाल धनवंतरी नगर  पुलिस द्वारा आगे की जांच हेतु केस डायरी भेड़ाघाट थाना पुलिस को सौंप दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here