Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में टेंट की आड़ में हो रहा जबरदस्त घोटाला…सत्तापक्ष में बैठे...

मुंगेली में टेंट की आड़ में हो रहा जबरदस्त घोटाला…सत्तापक्ष में बैठे कुछ जनप्रतिनिधि और नेता टेंट का ठेका लेने के बहाने शासन को लगा रहे लाखों-करोड़ों का चूना…मुख्यमंत्री भुपेश का हो रहा नाम खराब

413
0

मुंगेली/ मुंगेली जिले बनने के बाद से सत्ता पक्ष में बैठे जनप्रतिनिधियों की चांदी हो गई हैं पहले की जो सरकार थी, तब उनके पार्टी के लोग कई कार्यक्रम में टेंट का ठेका लेकर कई तरह से प्रशासनिक और आर्थिक फायदा ले लेते थे परंतु सत्ता परिवर्तन होने के बाद से सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों और नेताओं को जनता की समस्याओं से दूर हट अपनी जेबें भरने में लगे हुये हैं। अभी हाल ही शहर में हुए कई कार्यक्रमों में कुछ राजनीतिक रसूखदार और जमीन दलालों के द्वारा टेंट का ठेका लेकर अपनी मनमर्जी का बिल बनवाकर मोटी राशि डकारने की फिराक में हैं, ताज्जुब की बात यह हैं कि इन कार्यक्रमों में जो निर्धारित टेंट का जो खर्चा आता हैं उनसे कई गुना ज्यादा बिल पेश कर इन जनप्रतिनिधियों और नेताओं की जेबें कमीशन से भरी जाती हैं, सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में भी बिलों में हेरफेर देखा गया हैं यदि यही आलम रहा तो प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम खराब होते समय नही लगेगा, अब ऐसे में सत्ताधारी पार्टियों और उससे संबंधित लालची लोगों से पार्टी को परहेज करना चाहिए। जल्द ही टेंट घोटाले की फ़ाइल खोली जाएगी जिसमे एक नया खुलासा देखने को मिलेगा।