नन्हे-मुन्ने बने राधा-कृष्ण, बड़े बच्चों ने फोड़ी दही मटकी
रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधाकृष्ण के रूप में खूब लुभाया, तो बड़े बच्चों ने दही मटकी फोड़कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इसके साथ ही बच्चों ने दही मटकी सजाई, श्रीकृष्ण भगवान के लिए झूला सजाया। सभी बच्चे कृष्ण जन्मोत्सव में सरोबार रहे।
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में हर तीज-त्यौहार पर विशेष आयोजन होते हैं। इसके माध्यम से हमारे देश की विविध संस्कृति की जानकारी भी बच्चों को दी जाती है। इसी कड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विविध आयोजन किए गए। छोटे बच्चों के लिए राधाकृष्ण बनो, मटकी सजाओ, झूला बनाओ सहित विविध स्पर्धाएं ऑनलाइन आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। राधाकृष्ण बनकर बच्चों ने अपने फोटोग्राफ्स स्कूल के फेसबुक, वाट्सएप ग्रुप सहित अन्य सोशल साइट्स पर पोस्ट किए, जिसमें खूब सराहना मिली। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां चारों ओर बिखरी रहीं। बच्चों ने खूब आनंद उठाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्कार स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूल परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। बड़े बच्चों के लिए मटकी फोड़ स्पर्धा हुई, जिसमें टीचर्स व स्कूल स्टाफ ने भी भागादारी निभाई। स्कूल में ही दही मटकी टांगी गई थी, जिसे फोडऩे की होड़ लगी रही। सभी ने इस त्यौहार का आनंद उठाया और श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख ली।