रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ। सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित होने के कारण मदिरा दुकान के बंद होने पर अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम गश्त कर रही थी.. तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जूट मिल थाना के पीछे झोपड़ी पारा मंदिर चौक पर इंद्रजीत गुप्ता उड़ीसा राज्य की बियर बिक्री कर रहा है.. मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल उड़नदस्ता टीम ने मौके पर पहुंचकर इंद्रजीत गुप्ता के कब्जे से उड़ीसा राज्य में बेचे जाने योग्य 12 नग हंटर बीयर मात्रा 7.8 लीटर जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
वही सोमवार दोपहर में मुखबिर की सूचना पर उड़नदस्ता टीम ने कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर की टीम के साथ जोगीडीपा निवासी बैजनाथ सारथी के कब्जे से उड़ीसा राज्य में बेचे जाने योग्य 12 नग किंगफिशर बियर एवं 11 नग मैकडॉवेल नंबर 1 का पाव कुल मात्रा 10.5 लीटर जप्त कर गिरफ्तार किया गया ..दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया।। जहां से माननीय न्यायालय ने दोनों को जेल दाखिल का आदेश दिया।
उक्त कार्रवाई उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई जिनके साथ कोतवाली टीआई मनीष नागर भी साथ रहे.. हमराह स्टाफ के रूप में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान, प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव अजय कसेर, धर्मेंद्र शाव एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का व सरोज कंवर उपस्थित रहे। उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने बताया की अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।