नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोविड महामारी से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के नए पैकेज को मंजूरी दी गई है। श्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि इस पैकेज से देश के सभी जिलों में बाल चिकित्सा इकाई से लेकर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन भंडारण, एंबुलेंस और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट की बैठक में कृषि और किसान कल्याण के बारे में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों को सशक्त बनाने के लिए कृषि बुनियादी ढांचा कोष के उपयोग की भी व्यवस्था की गई है।