Home छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र बस डिपो वजन त्यौहार में शामिल हुई वार्ड पार्षद

आंगनबाड़ी केंद्र बस डिपो वजन त्यौहार में शामिल हुई वार्ड पार्षद

172
0

रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट

वजन त्योहार के माध्यम से हम बच्चों को कुपोषित होने से बचा सकेंगे-अनुपमा शाखा यादव

रायगढ़ । आंगनबाड़ी केंद्र बस डिपो रोड मैं राज्य स्तरीय वजन त्यौहार का आयोजन किया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद अनूपमा शाखा यादव शामिल हुई।
छत्तीसगढ़ शासन के योजना अंतर्गत जिला कलेक्टर के निर्देशन में राज्य स्तरीय वजन त्यौहार 7 जुलाई से 16 जुलाई तक मनाया जाना है उसी तारतम्य में आज सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया गया बस डिपो रोड आंगनबाड़ी केंद्र में अनुपमा शाखा यादव के मुख्य आतिथ्य में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन किया गया उन्होंने बच्चों को स्वयं अपने हाथ से उठा के वजन कराया और माताओं को बच्चों का ध्यान रखने कहा।वजन त्योहार के माध्यम से ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री कर पोषण स्तर ज्ञात करने की प्रक्रिया आरंभ की गई। विदित हो कि 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के पोषण स्तर के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है इस वर्ष भी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार आयोजित किया गया जो कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आयोजन किया जा रहा है त्यौहार अंतर्गत कुपोषण की स्थिति के आंकलन हेतु नियमित रूप से बच्चों का वजन कर वृद्धि निगरानी
पंजी में अंकित किया जाना है वही पोषण स्तर ज्ञात करने हेतु प्रक्रिया की गई है जिसमें त्रुटि रहित जानकारी हेतु बच्चों की जन्मतिथि, सही वजन लिया जाना, ग्रोथ चार्ट में उचित तरीके से प्लाट किया जाना है। वजन त्यौहार अंतर्गत किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट तथा उनका बीएमआई निकाला जाना है साथ ही आंगनबाड़ी के अंदर आने वाले 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में भी शामिल किया जाना है वहीं कोविड-19 पॉजिटिव बच्चे अथवा परिवार से कोई संपर्क न करते हुए उस बच्चे या परिवार में कोविड नेगेटिव आने पर ही वजन किया जाएगा कार्यक्रम दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में सीमा शाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बस डिपो, लक्ष्मी यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,बीड़पारा श्रीमती शशिकला पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेलवे कॉलोनी ,श्रीमती सुखमती चौहान सहायिका रेलवे कॉलोनी,लता तिवारी सहायिका रेलवे कॉलोनी,केसर सैनी मितानिन रेलवे कॉलोनी एवं मोहल्ले वासियों में कौशल्या जानकी सुमित्रा एवं कई महिलाएं शामिल हुई।
पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश भर में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमे 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आकलन किया जाना है ताकि उन्हें कुपोषित होने से बचाया जा सके।