Home छत्तीसगढ़ मंत्री अमरजीत भगत के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने किया भव्य...

मंत्री अमरजीत भगत के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत, प्रभारी मंत्री को धान से तौल कर पहनाई खुमरी

126
0

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को गरियाबंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद अमरजीत भगत आज पहली बार गरियाबंद ज़िले के दौरे पर थे। जहां गरियाबंद के पूर्व ब्लाक कांग्रेस कामेटी के अध्यक्ष आबिद ढेबर वाँ रितिक सिन्हा के अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मंत्री अमरजीत भगत का स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री जी का गज हार से स्वागत किया गया साथ ही प्रभारी मंत्री जी को धान से तोल कर खुमारी व तीर कमान भेट कर सम्मानीत किया गया,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आबिद ढेबर ने कहा
गरियाबंद आदिवासी ज़िला है और हमारे नए पर प्रभारी मंत्री आदिवासियों के हित में हमेसा काम करते आ रहे है
अमरजीत भगत के आने से युवाओं को किसानो को महिलाओं को सभी को जो आस थी वो जाग उठी है प्रभारी मंत्री ज़िले के कमान उनके हाथों में आने से निश्चित तौर पर अब गरियाबंदज़िला एक अलग ऊँचाइयों पर पहुँचाएगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
पूर्व ब्लाक कांग्रेस कामेटी के ज़िला अध्यक्ष आबिद ढेबर रितिक सिन्हा ,गोलू चंद्राकर मनीष ध्रुव भीम निषाद अवनीश तिवारी गुलाम मेमन निरंजन प्रधान दुलेश ध्रुव दौलत मंडावी सफीक खान (बाशाह) वेद राम निषाद परमेश्वर निषाद झनक सिन्हा अहसान मेमन सोहन ध्रुव मोतीराम दीवान छत्रपाल ध्रुव दिनेश ध्रुव भूपेंद्र ध्रुव कमल दीवान रूपेंद्र चंद्राकर रूपलाल निषाद लक्ष्मण ध्रुव समीर ध्रुव उत्तम ध्रुव निखिल जगत ओमन मरकाम कामदेव निषाद तूकेश्वर निषाद आदित्य त्रिवेदी कन्हैया प्रधान ऋषभ चौहान अविनाश शर्मा अनीश मेमन वारिश वर्षी विकाश कश्यप करण सिन्हा संतोष खिलेश्वर सरफ़राज़ खान अभय प्रताप असद खान तरुण सहदेव टिकेश साहू मुजाहिद शाद हिंगोरा अकरम रज़ा जग्गू लल्ला साहू बिल्ला आयुष राजपूत गोल्डी रात्रे अनमोल तिवारी पंकज यादव प्रमोद कुंजाम शिवकुमार ध्रुव मयंक मंडावी निलेश नेताम ऋतुराज मंडावी घनश्याम ध्रुव भोला लोकेश यशवंत चंदन बालू हरीश ध्रुव रोशन राठौर निखिल जगत बिसाहू सिन्हा रामदयाल शाहिद मेमन हिमांशु रामटेके निराम चिन्ह चंदन नागेश संतराम सोनवानी मुकेश ठाकरे भोला विश्वकर्मा राधे लाल यादव
उपस्थित रहे।