Home छत्तीसगढ़ महिला पंच करती थी कच्ची शराब की बिक्री

महिला पंच करती थी कच्ची शराब की बिक्री

38
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
खरसिया वृत्त के प्रभारी रंजीत गुप्ता ने की कार्यवाही महिला को किया गिरफ्तार

रायगढ। जिले के नए प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पॉल ने रायगढ़ जिले के घटते हुए राजस्व को देखते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में अवैध महुआ शराब एवं बाहरी शराब पर कार्यवाही के सख्त आदेश दिए हैं।।
आदेश के परिपालन में बुधवार को खरसिया क्षेत्र में गश्त के दौरान खरसिया वृत्त के प्रभारी रंजीत गुप्ता को शाम को मुखबिर से सूचना मिली की खरसिया थाना क्षेत्र के तेली कोट की पंच शांति महीश अपने घर से अवैध महुआ शराब बिक्री का कार्य कर रही है..
मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल खरसिया आबकारी टीम द्वारा पंच के घर छापामार कार्यवाही की गई.. पंच के घर पहुंचने पर पंच के घर वाले जनप्रतिनिधि होने का बहाना बनाकर घर की तलाशी देने से इंकार कर रहे थे.. तत्पश्चात आस पड़ोस की समझाइश पर पंच शांति महीश के घर की और बाड़ी की तलाशी में बाड़ी में ईट की बनी छल्ली के बीच में चेंबर बनाकर महुआ शराब से भरी दो जरीकेन छुपाई गई थी जिसमें 10 लीटर महुआ शराब भरा हुआ था.. साथ ही खेत में 2 बोरी महुआ पास भी बरामद कर वहीं पर नष्ट कर दिया गया..
आरोपी पंच को 20 लीटर महुआ शराब धारण करने के जुर्म में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 40 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया.. जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल दाखिल करने का आदेश दिया।।
उक्त कार्यवाही खरसिया प्रभारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक निरंजन डनसेना, प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक निर्मल साव अजय कसेर एवं महिला सैनिक सुनीता निराला उपस्थित रहे।।
रायगढ़ जिले के नए प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल का सख्त दिशा निर्देश है कि राजस्व की हानि पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री करने वाले को बख्शा नहीं जाए।।