Home छत्तीसगढ़ ब्रॉउन शुगर परिवहन कर रहे 2 नाबालिग पकड़ाये

ब्रॉउन शुगर परिवहन कर रहे 2 नाबालिग पकड़ाये

73
0

मनेंद्रगढ़ से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट

2 लाख 70 हजार का माल और मोटरसाइकिल जप्त।

कोरिया । मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर का परिवहन करते हुए 2 नाबालिग बालकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे लगभग 2 लाख 70 हजार रुपयों का ब्रॉउन शुगर और परिवहन में उपयोग किये जा रहे मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की 2 लोग एक सोल्ड होण्डा होरनेट मोटर सायकल में ब्राउन सुगर बिक्री करने झारखण्ड से राजनगर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे है।
उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया तथा कार्यवाही हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण उके के निर्देश पर थाना मनेन्द्रगढ पुलिस टीम के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। सूचना पर बैकुण्ठपुर से मनेन्द्रगढ की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे – 43 रेलवे क्रासिंग बेलबहरा के पास चेकिंग के दौरान एक काले रंग होण्डा होरनेट मोटर सायकल में दो लडके मिले जिनसे नाम पता पूछा गया व आधार कार्ड देखने पर दोनो लडके नाबालिग मिले। उनके परिजनों को सूचना देकर विधिवत विधिविरूद्व बालको की तलाशी लेने पर दो-दो पैकेट ब्राउन सुगर, वजन लगभग 25.115 एमजी, कीमत लगभग 2,70,000/रूपये मिला जिसे धारा
21 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया एवं विधिविरूद्व बालको को अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड बैकुण्ठपुर में पेश किया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, आर.एन. गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक नईम खान, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा, प्रमोद यादव ,राजेश कुमार, प्रदीप लकडा,
भूपेन्द्र यादव का योगदान रहा।