कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर को दिया निर्देश ।
मनेन्द्रगढ़। प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के मनेंद्रगढ़ आगमन पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने राशन कार्ड सम्बंधित समस्या के लिए जिला मुख्यालय जाने पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली जनता को होने वाली समस्या से अवगत कराया। जनता को हो रही तकलीफ को देखते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने तुरंत कलेक्टर कोरिया को निर्देश दे कर माह में एक दिन मनेंद्रगढ़ व एक दिन चिरमिरी में शिविर लगाने को निर्देश प्रदान किया । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को स्थानीय विश्राम गृह में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का भव्य स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत अपने आगरा प्रवास से पहले मनेन्द्रगढ़ के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस पहुंचे थे। इस दौरान अमरजीत भगत ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भूपेश सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की। इसके अलावा पूर्व नपाध्यक्ष ने क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने व उन्हें विशेष पहचान दिलाने की बात कही। अपने प्रवास के दौरान मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र की राजनैतिक गतिविधियों से भी अवगत हुए। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का मनेन्द्रगढ़ आगमन पर ,सांसद प्रतिनिधि पप्पू माखीजा,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणि खोब्रागडे,हारून मेमन,प्रमोद सिंह,पप्पू बोंदिया,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष झगरखण्ड ओमप्रकाश विश्वकर्मा,पार्षद अभय बड़ा, प्रदेश महासचिव आदिवासी कांग्रेस मनोज नेताम , प्रदेश महासचिव NSUI नीरज पांडे, प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस हफ़ीज़ मेमन. , जिलाध्यक्ष NSUI स्वप्निल सिन्हा,प्रदेश सचिव रामायण तिवारी,जिला महासचिव संतोष लाल,जिला महासचिव दिब्याम पांडेय,वीरू खान,जिला संयोजक मेहुल यादव,अजय मरकाम,धर्मेंद्र वर्मा,संतोष लाल,काशीम अंसारी,मोहम्मद आशिफ,मयंक पांडेय,वसीम मसूरी,सैफ अंसारी,सावन शर्मा,सुमित जैस्वाल,यश ताम्रकार,आशुं धर,ज्ञान,अतुल द्विवेदी,राहुल चौधरी एवं सैकड़ो की संख्या में युवक कांग्रेस,NSUI,महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।