Home छत्तीसगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृद्ध जन सेवा समिति द्वारा चिकित्सक दिवस के...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृद्ध जन सेवा समिति द्वारा चिकित्सक दिवस के अवसर चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ को किया सम्मानित

122
0

महासमुंद से जीत तिवारी की रिपोर्ट
सराईपाली।
सराईपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृद्ध जन सेवा समिति द्वारा चिकित्सक दिवस के अवसर चिकित्सकों सहयोगी स्टाफ तथा नर्सों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया तथा केक काटकर चिकित्सक दिवस मनाया गया इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश समन्वयक हरदीप सिंह रैना ने कहा कि चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि यही चिकित्सक और उनके सहयोगी मिलकर करो ना काल में आमजन की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं जब सब घर में लॉकडाउन होते है तब ईश्वर की तरह यह लोग अपना फर्ज निभा रहे होते हैं और कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए अपना शत-प्रतिशत दे रहे होते हैं प्रशासन जहां भी इनकी ड्यूटी लगाता है यह खुशी-खुशी वहां पर अपना कार्य करने लगते हैं करोना कार्य के दौरान कितनी परेशानियों से गुजरने के बावजूद चिकित्सकों ने अपने कार्य से मुंह नहीं मोड़ा वे अपने कर्तव्य पर डटे रहे और घर परिवार की चिंता किए बगैर अपना काम करते रहे हम चिकित्सकों की सेवा भावना को नमन करते हैं और आने वाली तीसरी लहर में यह करोना महामारी के सामने ढाल बनकर लोगों की जान बचाने के लिए फिर से तत्पर है इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
वृद्ध जन सेवा समिति के अध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर ने कहा कि चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों और उनके सहयोगियों का सम्मान करना मेरे लिए गौरव की बात है हमने ईश्वर के बारे में सुना है लेकिन इस करोना काल में हमने ईश्वर को देख भी लिया जो लोगों की जान बचाने को लेकर चिकित्सक के रूप में दिन-रात लगा हुआ था चिकित्सकों का सदैव सम्मान होना चाहिए करोना की तीसरी लहर में हमारे चिकित्सक और भी मुस्तैदी से खड़े रहने के लिए तैयार हैं मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं नमन करती हूं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरायपाली नारायण साहू ने कहा कि वृद्ध जन सेवा समिति के सदस्य चिकित्सक दिवस पर हमारा और हमारे अस्पताल में कार्यरत सहयोगीयों का सम्मान करने पहुंची हम उन्हें धन्यवाद देते हैं इन छोटे-छोटे कार्यक्रमों से सेवा भाव में से जुड़े अस्पताल की कर्मचारियों योई चिकित्सकों का उत्साह वर्धन होता है और उन्हें और मुस्तैदी से काम में डटे रहने की प्रेरणा मिलती है हम करोना उसकी तीसरी लहर का सामना करने के लिए अपनी तैयारियां कर रहे हैं और इसीलिए हम अपना 100% देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं चिकित्सक दिवस पर जो शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमें मिला उसके लिए हम तहे दिल से आभारी हैं
इस अवसर पर हरदीप सिंह रैना रूबी सिंह ठाकुर नारायण साहू मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुष्यंत साहू चिकित्सा अधिकारी प्रेम लाल साहू डॉ योगेश भैया सिंपी गिरी पुष्पा लहरें विशेष साहू हेमचंद मांझी सुनील कण्हेर संतोष साहू आदि उपस्थित रहे।