Home छत्तीसगढ़ 12 वीं की परीक्षा मामले में पुनर्विचार कर उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने...

12 वीं की परीक्षा मामले में पुनर्विचार कर उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाने को लेकर युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….

335
0

मुंगेली/ आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, जिसमें कहा कि दो लाख नब्बे हजार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार कर उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाने की बात की गई। ज्ञापन में कहा गया कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह उबरा नहीं है, और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। जिसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है।
छत्तीसगढ़ में 12वीं के लगभग 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएगे फिर वापस लाकर जमा करेंगे। उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने की प्रक्रिया में भीड़ एकत्रित हो रही है। यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों व कार्यालयीन स्टाफ के संक्रमण का बड़ा कारण न बन जाए।
संक्रमण के खतरे को देखते हुए सी.बी.एस.आई. की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश के अनेक राज्यों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। अतः विद्यार्थियों के हित में संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए छत्तीसढ़ में भी 12वीं की परीक्षा के विषय में पुनर्विचार करने एवं उत्तर पुस्तिका जमा करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग हम आपसे करते हैं।
भारतीय जनता मोर्चा मुंगेली के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक, मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमितेश आर्य , पार्षद जितेंद्र दावडा जिला कार्यालय मंत्री कोटू मल दादवानी, , जिला मंत्री करण सिंह , नगर अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी, जिला प्रशिक्षण प्रभारी यशगुप्ता , युवा नेता जितेंद्र जांगड़े सम्मिलित थे।