Home छत्तीसगढ़ अरपा अभियान से सबके जुड़ने का वक्त है यह – राकेश

अरपा अभियान से सबके जुड़ने का वक्त है यह – राकेश

55
0

बिलासपुर । अरपा नदी के लिए काम शुरू हो चुका है और इस बार शासन, प्रशासन गंभीर भी लग रहा है । जरूरी है कि अपने शहर की जीवनदायिनी अरपा को संवारने की कोशिश में सभी नागरिक अब जुट जाएं ।
नेहरू युवा केंद्र के पूर्व समन्वयक, हाकी खिलाड़ी और कांग्रेस नेता राकेश शर्मा ने एक बयान में उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अरपा का ऊपरी भाग नदी के लिए घातक हो गया था । अपने शहर की जीवनदायिनी को संवारने की व्यवस्था भी एकदम लचर हो चुकी थी । शहर के जागरूक नागरिक अनेक बार पिछली सरकार से निवेदन करते रहे लेकिन उस सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया गया ।प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब यह काम बहुत मुस्तैदी से शुरू हो चुका है । प्रशासन एवं नगर पालिका निगम तथा शहर के जागरूक नागरिकों ने इसका जिम्मा उठाया है । श्री शर्मा ने जिला प्रशासन, नगर पालिका निगम एवं जागरूक नागरिकों को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि कि जीवन भर तो हमने लोगों को नदी में कचरा डालते ही देखा है । यह पहली बार है की नदी में कोई उसके रखरखाव की व्यवस्था कर रहा है । यह सब लोग भागीरथी प्रयास कर रहे हैं । मेरा ऐसा विश्वास है जिन लोगों ने यह पुनीत कार्य किया है आने वाली पीढ़ी इनको कभी भूल नहीं पाएगी । हम लोग जब भी अरपा के बूढे पुल के ऊपर से निकले हैं हमेशा एक पीड़ा ही महसूस करते रहे ।यह भी मांग करते रहे कि नदी से सिल्क हटना चाहिए ।पर सरकार और जनप्रतिनिधियों ने इस तरफ खास ध्यान ही नही दिया । इससे हमारी अरपा अपनी अंतिम सांसें को गिनने लगी थी । जितने भी भूगर्भ शास्त्री हैं, जितने भी पर्यावरणविद है उन सब ने अरपा पर चिंता व्यक्त की थी, पर किसी ने उनकी बात नही सुनी और न ही कार्य किया । वे विचारक हैं उन्होंने अपना विचार रखा था । लेकिन प्रशासन ने उस पर ध्यान नही दिया था । अब नगर निगम ने उस पर ध्यान दिया है । श्री शर्मा ने निर्वाचित जनप्रतिनिधि का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में ऐसा कोई काम किया जा रहा है जो पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा और लोगों को लाभ देगा । इस काम की सफलता के लिए सभी जागरूक नागरिकों को आगे आकर जुटना चाहिए।