Home छत्तीसगढ़ गुस्साए ग्रामीणों ने खाद्यमंत्री भगत के काफिले का किया घेराव…

गुस्साए ग्रामीणों ने खाद्यमंत्री भगत के काफिले का किया घेराव…

35
0

मैनपाट के ग्राम पथरई के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
अंबिकापुर।
मैनपाट के ग्राम पथरई में गुस्साए ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के काफिले का घेराव किया। ग्रमीणों ने मंत्री भगत से कहा कि सीएमडीसी के ठेकेदार ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, जिसे उसने पूरा नहीं किया है।
सीएमडीसी के ठेकेदार सुनील अग्रवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार ने वादा किया था कि सीएमडीसी में क्षेत्र के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि में ब्लास्टिंग के चलते खदान आसपास रहने वालों का नुकसान होता है। इस नुकसान का मुआवजा भी लोगों को नहीं मिल रहा है। ब्लास्टिंग से पहाड़ और वन को क्षति पहुँच रही है। इसका दुष्प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है।
खाद्य मंत्री भगत ने ग्रामीणों की समस्या व शिकायतों के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।