Home छत्तीसगढ़ डायन-टोनही प्रताड़ना तथा मारपीट के आरोप में दंपति गिरफ्तार

डायन-टोनही प्रताड़ना तथा मारपीट के आरोप में दंपति गिरफ्तार

70
0

लखनपुर। लखनपुर पुलिस ने 4 जून दिन शुक्रवार को डायन टोनही प्रताड़ना तथा मारपीट के मामले में ग्राम बन्धा से आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बन्धा में 26 अप्रैल को घर के बाहर खड़ी महिला कैलाशो गांव के ही दंपति सुरजा प्रसाद गौड़ पत्नी केन्दी बाई ने डायल-टोनही गाली गलौज करते हुए सुरजा प्रसाद ने हाथ में रखे लोहा के राज से कैलाशो के सिर में प्रहार कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 28 अप्रैल को कैलाशो के पुत्र बहोरन ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी 4,5 डायन टोनही अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच कर 4 जून दिन शुक्रवार को ग्राम बन्धा से आरोपी दंपति सुरजा प्रशाद, पत्नी केन्दी बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांति सिंह उप निरीक्षक सुरेश चंद मींस प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत अरुण दुबे, आरक्षक अजय शर्मा, रविंद्र साहू, दशरथ राजवाड़े, अतुल शर्मा, समर बहादुर सिंह, विवेक कुमार, राजकुमार साहू, भरत लाल महिला आरक्षक शहनाज परवीन सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।