Home छत्तीसगढ़ उप निरीक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…

उप निरीक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…

37
0

कांस्टेबल बेटे की मौत से सदमे में थे
धमतरी।
धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले उप निरीक्षक टिम्बक राव नायक ने फांसी लगा कर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि टिम्बक राव धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे। सब इंस्पेक्टर नायक लंबे समय से बीमारियों से ग्रसित थे, जिसके कारण वह काफी परेशान थे। आज सुबह उनकी लाश घर में फांसी पर झूलती हुई मिली है। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनामा के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक आज से करीब 6 साल पहले उनका कांस्टेबल बेटे की बस्तर में मौत हो गई थी। जवान बेटे की मौत के बाद से सदमे में सब इंस्पेक्टर राव बीमार रहने लगे। आज सुबह जब सब इंस्पेक्टर की पत्नी मंदिर पूजा करने के लिए गई थी, उसी दौरान टिम्बक राव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी जब वापस लौटी तो शव को फंदे से लटके हुए देखा, जिसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को उसकी सूचना दी। 56 साल के टिम्बक राव धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे। सब इंस्पेक्टर राव का बेटा भी पुलिस में था और बस्तर में पदस्थ था, साल 2015 में उनके बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद से ही वो लगातार बीमार रहने लगे। उनकी एक बेटी है जिसका विवाह हो चुका है। आवास में पति पत्नी दोनों ही रहा करते थे। टिम्बक राव हर दिन अपनी पत्नी के साथ सुबह मंदिर जाया करते थे, लेकिन शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मंदिर भेजकर लगभग 6 बजे फांसी लगा ली।