रायपुर। लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने ऑनलाइन शराब बिक्री का फैसला लिया है। इसके लिए पिछले साल की भांति इस साल भी शराब की होम डिलीवरी की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है। लेकिन बड़े पैमाने पर बुकिंग होने की वजह से पोर्टल एक घंटे में ही क्रैश हो गया।
बता दें कि आज से मार्केटिंग कार्पोरेशन ने शराब की होम डिलीवरी शुरू की है।लेकिन यह पोर्टल पहले ही घंटे में क्रैश हो गया। शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए बड़े पैमाने पर बुकिंग हो रही है। अधिक लोड की वजह से मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का पोर्टल क्रैश हो गया। आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि पहले ही घंटे पोर्टल में हजारों लोगों ने अप्लाई किया। एक साथ बड़े पैमाने पर बुकिंग की वजह से पोर्टल क्रैश हो गया। आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि तकनीकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है।