रायपुर।। प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रायपुर, और बाकी जिलों में लॉकडाउन मई के आखिरी तक रहेगा। सरकारी सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिली है। बावजूद इसके जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार, और बिलासपुर में अभी भी अपेक्षाकृत सुधार नहीं हुआ है। यहां कोरोना रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश जारी है।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रायपुर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन है। बाकी जिलों में भी लॉकडाउन जारी है। शुरूआत में कड़ाई के बाद अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। रायपुर में लॉकडाउन को एक माह पूरे हो चुके हैं। अब स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। कुछ रियायतों के साथ अलग-अलग दुकानों को खोलने की अनुमति भी दी जा चुकी है। रविवार को महीनेभर बाद पहली बार 5 सौ से कम कोरोना के नए केस आए हैं।
अस्पतालों में भी मारामारी पहले जैसी नहीं रह गई है। रायपुर और आसपास के जिलों में एक हजार से अधिक ऑक्सीजन बेड खाली हैं। सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा में कहा कि लॉकडाउन से संक्रमण रोकने में मदद मिली है। दूसरे राज्यों की तरह ऑक्सीजन आदि की समस्या भी नहीं है। मरीजों को इलाज की सुविधा मुहैया हो पा रही है। उन्होंने संकेत दिए कि कोरोना के मामले में कमी के बाद भी लॉकडाउन खत्म करने का विचार नहीं है। अलबत्ता, कुछ और रियायतें दी जा सकती है।
सूत्र बताते हैं कि रायपुर में 16 तारीख तक लॉकडाउन है, और यह मई तक जारी रह सकता है। बाकी जिलों में भी कुछ छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। सीएम भूपेश बघेल ने अब तक की स्थिति की समीक्षा की है। यह बात उभरकर सामने आई है कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे बड़े जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। बाकी जिलों में भी कुछ हद तक कोरोना संक्रमण नियंत्रित है।
सरकार की चिंता जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार और बिलासपुर जिले को लेकर है। जहां अभी तक कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आई है। बिलासपुर में केस जरूर नहीं बढ़ रहे हैं, यहां स्थिति अभी नियंत्रण में है। जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और बलौदाबाजार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां चिकित्सकीय सुविधाएं भी काफी कम है, और कोरोना गांवों में फैला है।
कुछ हद तक इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जिन्होंने समय रहते रोकथाम के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए। इस वजह से संक्रमण अभी तक नियंत्रित नहीं हो पाया है। खुद सीएम लगातार जिला प्रशासन के अफसरों से लगातार चर्चा कर रहे हैं, और चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाने के उपायों पर बात कर रहे हैं। बावजूद इसके इन जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने में समय लग सकता है। बहरहाल, इन जिलों में कड़ाई के साथ पूरे महीने लॉकडाउन जारी रह सकता है