Home छत्तीसगढ़ दोना पत्तल का निर्माण कर स्व सहायता समूह ने कमाये डेढ़ लाख...

दोना पत्तल का निर्माण कर स्व सहायता समूह ने कमाये डेढ़ लाख रूपये

115
0

कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट

बिहान से मिला आजीविका का मजबूत आधार

कोरिया। कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम सोनहत की एकता महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान का तहत प्राप्त दोना पत्तल निर्माण का कार्य पूरी मेहनत एवं लगन के साथ कर रही हैं जिसका परिणाम है कि दोना पत्तल विक्रय से उन्हें अब तक डेढ़ लाख रूपये तक का शुद्ध लाभ मिला है। दोना पत्तल निर्माण कार्य को आजीविका के आधार के रूप मे विकसित कर महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर पाने में सक्षम हुई हैं।
ग्राम सोनहत में बिहान के माध्यम से एकता महिला स्व सहायता समूह का गठन किया गया। इस समूह में 11 सदस्य है, सदस्यों के आजीविका संवर्धन के लिये विकासखंड मिषन प्रबंधन इकाई व वन मण्डल के अभिसरण स्वरूप दोना पत्तल निर्माण कार्य की कार्ययोजना तैयार किया गया। इस के परिणाम स्वरूप स्व सहायता समूह के माध्यम से दोना पत्तल निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। इस कार्य को प्रारंभ करने के लिये प्रोत्साहन स्वरूप समूह को विकासखण्ड मिशन प्रबंधन इकाई के माध्यम से आरएफ राशि 15 हजार व सीआईएफ राशि 60 हजार रूपये प्रदान किये गये। साथ ही बैंक लोन 1 लाख रूपये उपलब्ध कराया गया। यूनिट स्थापना लागत 22 लाख 50 हजार रूपये थी। कार्य प्रारंभ करने से लेकर अभी तक समूह के द्वारा साढ़े चार लाख रूपये के दोना पत्तल विक्रय किये जा चुके है जिससे समूह को शुद्ध लाभ डेढ़ लाख रूपये प्राप्त हुआ है। समूह की दिदीयों का कहना है कि वे यह कार्य बिना किसी परेशानियों के बड़ी सरलता से कर अपना और अपने परिवारजनों का आर्थिक रूप से मदद कर पा रही है और अपने आप को सशक्त कर पा रही है।