Home छत्तीसगढ़ चिरमिरी के स्वाद रेस्टोरेंट को तहसीलदार ने किया सील

चिरमिरी के स्वाद रेस्टोरेंट को तहसीलदार ने किया सील

91
0

चिरमिरी कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट

दूध – दही के साथ अन्य वस्तु विक्रय करना पड़ा भारी

कोरिया / चिरमिरी । नगर निगम चिरमिरी के हल्दीबाडी स्थित स्वाद रेस्टोरेंट को तहसीलदार चिरमिरी के द्वारा सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बार – बार तहसीलदार विभोर यादव को यह शिकायत मिल रही थी कि स्वाद रेस्टोरेंट के संचालक दूध दही की आड़ में अन्य वस्तुओं के विक्रय का कार्य भी कर रहे हैं जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने पर स्वाद रेस्टोरेंट के संचालक के द्वारा दूध दही के साथ साथ अन्य वस्तुओं का विक्रय करना पाया गया है जिसमें उन्होंने स्वाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कोरिया द्वारा 11 अप्रैल शाम 6बजे से लेकर 19 अप्रैल सुबह 6बजे तक कोरिया संपूर्ण जिले को कंटेटमेंट घोषित किया है। परंतु बाद में जनता की मांग पर कुछ रियायत के तौर पर डेयरी उत्पाद व सब्जी दुकान में छूट प्रदान की है। जहां आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सामानों का विक्रय नहीं करना था जिस पर प्रतिबंध लगाया गया था । परंतु स्वाद रेस्टोरेंट के संचालक के द्वारा दूध दही के आड़ में अन्य वस्तुओं का विक्रय किया जाने पर तहसीलदार चिरमिरी ने पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचकर रेस्टोरेन्ट को सील कर दिया है। तहसीलदार के द्वारा स्वयं बाइक में घूम कर पूरे शहर की मानिटरिंग करने से लाकडाउन के नियम का उल्लंघन करने वालों में दहशत का माहौल है।

स्वाद रेस्टोरेंट के संचालक के‌ द्वारा दुध‌- दही के‌ आड़ मे‌ अन्य वस्तुओं का विक्रय करने पर रेस्टोरेंट सील किया गया है
विभोर यादव
तहसीलदार चिरमिरी