कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही।
आबकारी नाका पर उठ रहा सवाल ।
कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ में लाकडाउन के बीच अवैध शराब की तस्करी और बिक्री में किसी भी प्रकार की कमी नहीं देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार शासकीय शराब दुकान बंद होने से अवैध शराब विक्रेताओं की चांदी हो गयी है। वे पहले से ज्यादा मात्रा में शराब तस्करी कर शहर एवं आसपास क्षेत्रों में खपा रहे है। इस प्रकार के एक मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को मनेन्द्रगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम चौघड़ा की ओर से मनेंद्रगढ़ की ओर एक व्यक्ति अपनी स्कूटी मे शराब बिक्री करने आ रहा है।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर स्कूटी चालक को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो.गफ्फार अंसारी पिता स्व.मीर दिन अंसारी उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 बस स्टैंड के नीचे मनेंद्रगढ़ बताया।
स्कूटी की तलाशी करने पर एक प्लास्टिक बोरी में अंग्रेजी शराब गोवा 3 पेटी कुल 144 पाव कुल शराब 25.920 लीटर कीमत 18720 रुपए व स्कूटी की कीमत ₹45000 रूपये कुल जुमला रकम 63720 रुपए को जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं |
आबकारी जांच नाका पर सवाल :– मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा पर आबकारी विभाग द्वारा जांच नाका लगवाया गया है। इसके बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन होना आबकारी विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। अगर सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग द्वारा जिन निजी सुरक्षा कर्मियों को जांच नाका में बैठाया गया है। वे अपना काम ईमानदारी से ना कर अवैध काम में सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं। यदि इन जांच नाका में अकस्मात् जांच की जाए तो तस्वीर साफ नजर आ जाएगी।