सरगुजा से चन्द्रशेखर गुप्ता (शेखर) की रिपोर्ट
लगातार दूसरे दिन कोविड उपचार, जाँच व सुरक्षा सामग्री सीतापुर विधानसभा के लिये भिजवाया-
सीतापुर। छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने लगातार दूसरे दिन सीतापुर क्षेत्र के लिये कोविड उपचार, जाँच व सुरक्षा सामग्री भिजवाई। इन उपचार सामग्रियों को सामुदायिक केंद्रों व कोविड उपचार केंद्रों में भिजवाया जाएगा। इनमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, ट्रिपल लेयर मास्क, एन 95 मास्क, ग्लव्स, हैंडसैनिटाइज़र, इन्फ्यूज़न पम्प एवं अन्य ज़रूरी सामग्रियाँ हैं। कोविड के लगातार बढ़ते मामलों को बीच मंत्री अमरजीत भगत लगातार परिस्थितियों पर नज़र रखे हुए हैं। इतना ही नहीं वे हेल्पलाइन नंबर के ज़रिये ज़रूरतमंदों तक मदद पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन में किसी के पास खाद्य सामग्री की कमी न हो इसके लिये भी वे प्रयासरत हैं। उन्होंने निर्देश जारी किये हैं कि उचित मूल्य की दुकानों पर कोविड की रोकथाम हेतु समुचित प्रयास किये जाएँ। सामाजिक दूरी के पालन हेतु दुकानों के बाहर जगह को चिह्नांकित करने, दुकानों में सैनिटाइज़ेशन की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि हितग्राहियों व उचित मूल्य की दुकानों के कर्मचारी मास्क ज़रूर पहनें।