अंबिकापुर। प्रदेश के सुदूर अंचल सरगुजा एवं बस्तर सहित सामान्य क्षेत्र में कार्यरत संविदा आयुष चिकित्सक वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से कुछ संविदा आयुष चिकित्सकों की कोरोना से मृत्यु हुई है। छत्तीसगढ़ संविदा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ की मांग है कि कोविड-19 में ड्यूटी के दौरान एवं संविदा आयुष चिकित्सक के संक्रमित होने तथा इलाज के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार उनके परिजनों को 50 लाख सहायता राशि प्रदान करें। उपरोक्त आदेश राजस्थान शासन का वित्त विभाग 25 मार्च 2021 को ही जारी कर चुका है। छत्तीसगढ़ संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी वे संविदा चिकित्सक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य शासन से अनुरोध है कि राजस्थान शासन के आदेश का परीक्षण कर मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कार्यरत संविदा चिकित्सा अधिकारी फ्रंटलाइन वर्कर के लिए भी आदेश जारी करें।