टीकाकरण है पूर्ण सुरक्षित-जानकी काट्जू
रायगढ़ । नगर निगम की सक्रिय महापौर जानकी काटजू ने पुनः एक बार अपनी सक्रियता से लोगों का ध्यान आकर्षित किया इस बार महापौर ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए अपने वार्ड में मोर्चा संभाला हुआ है उन्होंने स्वयं अपने गाड़ी और एक निगम से गाड़ी लेकर दिन भर वार्ड वासियों को संत माइकल स्कूल में टीकाकरण के लिए भिजवाया जहां आज करीब 50 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया महापौर जानकी काटजू ने संत माइकल स्कूल के समस्त स्टाफ एवं वैक्सीन लगाने वालों को चाय एवं बिस्किट का वितरण भी किया वर्तमान में कोरोना अपने चरम पर है इसे देखते हुए शहर सरकार का दायित्व उठाते हुए महापौर ने शहरवासियों से तो अपील कर ही रही है कि 45 वर्ष से ऊपर वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही स्वयं के वार्ड क्रमांक 4 में भी उन्होंने मोर्चा संभाला हुआ है महापौर जी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है किसी प्रकार का खतरा नहीं है बच्चों के टीका की तरह बुखार आना सामान्य प्रक्रिया है डरे नहीं, बीते कुछ दिनों से उम्र दराज के लोगों पर संक्रमण कम दिखाई पड़ रहा है इसका अर्थ यही है कि वेक्सिन का प्रभाव दिखाई पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन अपने वार्ड के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सिंन लगवाने का प्रयास कर रही हु शहरवासियो में 45 से ऊपर भी इस वैक्सीन को लगाकर जागरूक नागरिक का परिचय दें।