Home राज्यों से टक्कर के बाद कुएं में गिरे ऑटो और बस, 7 की मौत

टक्कर के बाद कुएं में गिरे ऑटो और बस, 7 की मौत

143
0

मुंबई। नासिक जिले में देवला इलाके में एसटी बस और ऑटों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो 70 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जबकि अनियंत्रित बस भी उसी कुएं में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल खबर जाने तक सात शव कुएं से निकाले जा चुके हैं। हादसे में घायल 19 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नासिक ग्रामीण पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार धुले डिपो से निकली एसटी बस नासिक में स्थित कलवण की ओर जा रही थी, जबकि ऑटो मालेगांव की ओर जा रहा था। शाम पौने चार बजे के करीब देवला-सौदाणे मार्ग पर दोनों वाहनों में टक्कर हुई। टक्कर के बाद तेज रफ्तार बस ऑटो को कुछ दूर तक धकेलता ले गया। इस दौरान पास के खेत में कुएं में दोनों वाहन गिर गए। बताया जा रहा है कि ऑटो में सात और बस में 35 यात्री सफर कर रहे थे। कुएं में पहले ऑटो गिरा, उसके बाद अनियंत्रित बस भी उस कुएं में गिरी। वाहनों के कुएं में गिरने की घटना में ऑटों के सभी यात्रियों की मौत होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि बस में आगे की ओर बैठे चार यात्रियों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। हादसे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और अब तक सात शव कुएं से निकाले जा चुके हैं।फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो सकी है।