Home छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले के डोडा पंचायत के आश्रित ग्राम कोलिहा में हुआ सामुहिक...

मुंगेली जिले के डोडा पंचायत के आश्रित ग्राम कोलिहा में हुआ सामुहिक बहिष्कार, मतदान स्थल में पसरा सन्नाटा…

491
0

मुंगेली/ मुंगेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोड़ा के आश्रित गांव कोलिहा को जिला प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से ग्राम पंचायत जल्ली में जोड़ दिया गया था जिसका कोलिहा गांव के समस्त लोगो ने जिला प्रशासन, जनपद सभी जगह पुरजोर विरोध किया मगर जिला प्रशासन अपने तुगलकी निर्णय पर अडिग रहा।ऐसे में कुछ ग्राम के लोगो द्वारा हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें बाद हाइकोर्ट के आदेश में ग्राम पंचायत डोड़ा एवं जल्ली के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्टे लगाया गया है। मगर हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद यहां जिला एवं जनपद प्रत्यशियों के लिए निर्वाचन अधिकारी अपने तुगलकी फरमान के तहत वोटिंग करा रहे है जिसका पुनः कोलिहा के मतदाताओ द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद के समक्ष विरोध कर पुराने डोड़ा पंचायत अंतर्गत कोलिहा में वोटिंग व्यवस्था का निवेदन किया गया मगर टालमटोल किया जाता रहा।
कोलिहा ग्रामवासियों को हाइकोर्ट से स्थगन आदेश के बावजूद कोलिहा के जिला एवं जनपद प्रत्याशियों के लिए जब अंत तक जल्ली ग्राम पंचायत में ही वोटिंग कराने के तुगलकी निर्णय से कोलिहा ग्रामवासियों का आक्रोश फूटा।आनन फानन में ग्राम के रंग मंच स्थल समस्त मतदाता एकजुट होकर आज होने वाले मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
आखिरकार लगातार विरोध,हाइकोर्ट के स्थगन के बावजूद जिला प्रशासन किसके दबाव में पूरे ग्रामवासियों की मांग को दरकिनार कर रहा है।उच्च न्यायालय के आदेश की भी कही न कही से अवहेलना जैसा ही प्रतीत हो रहा है।बहरहाल आज होने वाले चुनाव में कोलिहा के मतदाताओं द्वारा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।

कोलिहा मतदान स्थल में सुबह से पसरा है सन्नाटा
बता दें ग्राम पंचायत डोड़ा में रहे आश्रित ग्राम कोलिहा के लोगो द्वारा कल शाम सामुहिक बहिष्कार के निर्णय के बाद आज सुबह से मतदान स्थल में सन्नाटा पसरा हुआ है।