मुंगेली/ मुंगेली नगरपालिका में काफी मशक्कत के बाद आखिरकार बीजेपी का कब्जा हो ही गया ..चुनाव परिणाम आने के बाद से चर्चाएं जोरो पर थी कि आखिर नगर पालिका में किस पार्टी का कब्जा होगा..अभी हाल ही में हुए नगर पालिका के चुनाव परिणाम में नगरपालिका के कुल 22 वार्डो में से 11 भाजपा ,9 कांग्रेस तो निर्दलीय और जोगी कांग्रेस 1-1 जीत कर आये थे ,ऐसे में दोनों पार्टियों की ओर से जोड़ तोड़ की राजनीति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव से कुछ समय पहले तक होती रही ..हालांकि सारे राजनीति जोड़ तोड़ व कयासों के दौर पर विराम लगते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव परिणाम आने के बाद लग गया…जहाँ बीजेपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सन्तु लाल सोनकर कुल 22 मतों में से 12- 10 की स्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी हेमेंद्र गोस्वामी को हराकर अध्यक्ष हेतु निर्वाचित हुए तो वही दूसरी ओर उपाध्यक्ष चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मोहन मल्लाह एवं कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद वैष्णव को 11 -11 बराबर मत प्राप्त हुए ..जिसके बाद टाई की स्थिति निर्मित होने पर सर्वसम्मति से नगर के एक बच्चे के हाथों बंद पेटी से पर्ची निकलवाई गई ..जिसमे बीजेपी के मोहन मल्लाह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए..। उसके बाद भाजपाईयों में भारी उत्साह देखा गया, जीत का जश्न मनाते हुए भाजपा के विजयी हुए जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया।
कांग्रेस पार्षद रोहित शुक्ला बन सकते हैं नेता प्रतिपक्ष ?
मुंगेली नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से यह संभावना बताई जा रही हैं कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में रोहित शुक्ला के नाम पर कांग्रेस आलाकमान सहमति बना सकती हैं, कई वरिष्ठ कांग्रेसियों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नगर पालिका में भाजपा के बहुमत मिलने के कारणअध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों भाजपा से निर्वाचित हुए हैं, ऐसी स्थिति में कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष बनना हैं तो ऐसे में पार्टी आलाकमान से नवनिर्वाचित पार्षद रोहित शुक्ला के नाम पर मुहर लग सकती हैं, पार्षद रोहित शुक्ला द्वारा अपने शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई कांग्रेसी युवाओं में काफी उत्साह और सक्रियता का माहौल तैयार किया, जब कांग्रेस की सरकार नही थी तब भी उन्होंने जनहित के हर मुद्दे को उठाकर जनता और कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिला उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। ऐसे में अधिकांश कांग्रेसी भी चाहते हैं कि रोहित शुक्ला को नगर पालिका का नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। फिलहाल देखना हैं कि अब कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के लिए मुंगेली में और किसे विकल्प के रूप में तैयार करती हैं ?