पुडुचेरी। कांग्रेस ने पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का नाम नहीं है। पुडुचेरी में ऑल इंडिया कांग्रेस समिति के इंचार्ज दिनेश गुंडु राव ने कहा कि इस बार वी नारायणसामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि वो विधानसभा चुनाव के लिए अभियान और चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कांग्रेस ने पुडुचेरी की ओस्सुडु सीट से कार्तिकेयन, कार्दिगमम सीट से पी सेल्वान्दने, इंदिरा नगर से एम कन्नन, कामराज नगर से एमओएचएफ शाहजहां, लाव्सपेट से एम वैतीअनंतन, मुथिअलपेट से एस सेंथिल कुमारन, अरियनकुप्पम से टी डीजेईमूर्ति, मनावेली से आरकेआर अनंतरमन, एंबलम से एम कंडासामी, नेट्टापक्कम से श्रीमति वी विजयावेणी, नेडुंगाडु़ से ए मरिमुथु, थिरुनल्लर से आर कमलाकन्नन, करईकल उत्तर से ए वी सुब्रमण्यन, और माहे से रमेश प्रेमबाथ को चुनाव मैदान में उतारा है।
बता दें कि पिछले महीने वी नारायणसामी की कांग्रेस सरकार कई विधायकों के इस्तीफे देने के बाद अल्पमत में आ गई थी। इसके बाद वी नारायणसामी फ्लोर टेस्ट नहीं पास कर सके और उन्हें कैबिनेट मंत्रियों और उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंपना पड़ा।
वहीं कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर हंगामा भी हुआ था। पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव में उम्मीदवारों की सूची जारी करने के लिए प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान हंगामा तब हुआ जब पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रमुख सीटें द्रमुक को आवंटित किए जाने का विरोध किया था।
हालांकि बाद में बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी और कांग्रेस के खाते में 15 सीट और उसके सहयोगी दल द्रमुक खाते में 13 सीटें आईं।