जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रामस्वरूप दिल्ली में सांसदों के लिए बने गोमती एपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 204 में रहते थे। रोजाना जल्दी उठ जाते थे, लेकिन बुधवार को काफी देर तक नहीं उठे तो उनका नौकर उनके कमरे में गया, लेकिन दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो 8 बजे के करीब पुलिस को खबर दी गई।
रामस्वरूप का दिल्ली पुलिस ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, फिर दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो रामस्वरूप का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सांसद की मौत का कारण खुदकुशी है या कुछ और इस बात को लेकर दिल्ली पुलिस तफ्तीश कर रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस को उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
भाजपा सांसद की मौत के बाद बुधवार को होने वाली भजाप संसदीय दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया। रामस्वरूप शर्मा की मौत पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने दुख प्रकट किया है।
अमित शाह ने कहा, हिमाचल प्रदेश के मंडी से भजवा सांसद राम स्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूं। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं
। राजनाथ सिंह ने कहा, हिमाचल प्रदेश से सांसद राम स्वरूप शर्मा की मृत्यु के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है। उनका पूरा जीवन देश और समाज के प्रति समर्पित रहा। हिमाचल प्रदेश में भाजपा को नीचे तक मजबूत बनाने में उनकी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं
।
00 जेपी नड्डा ने कहा, मन अत्यंत व्यथित है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दुख प्रकट करते हुए कहा, हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन के समाचार से मन अत्यंत व्यथित है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं
।
00 दो बार चुने गए लोकसभा सांसद
भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की उम्र तकरीबन 62 साल थी वो मंडी से 2 बार सांसद चुने गए थे। वह पहले मंडी जिला बीजेपी के सचिव रहे और बाद में हिमाचल की राज्य बीजेपी के सचिव बने। उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। शर्मा RSS के एक सक्रिय सदस्य रहे। उन्हें 2014 में लोकसभा के लिए टिकट दिया गया था। उन्होंने 2014 में बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को हराया था। कांग्रेस की प्रतिभा सिंह 39796 वोटों के अंतर से हारी थीं। रामस्वरूप ने फिर से 2019 में दोबारा जीत हासिल की।