मुंगेली/ दीपावली के पहले ही मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2019 के अवसर पर रात्रि में जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी किये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया था, जिसका पालन एक-दो विभागों को छोड़ सभी विभागों ने किया. कलेक्टर के इस निर्देश को अनसुना करने वाले विभागों में मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा कार्यालय और उद्यान विभाग शामिल है ये दोनों विभाग कलेक्टर कार्यालय के आसपास ही हैं ।
एक तरफ पूरा प्रदेश दीवाली के बाद राज्योत्सव की खुशियां मनाने में लगा है तो दूसरी तरफ राज्य शासन के ऐसे भी लापरवाह अधिकारी हैं जिन्हें राज्योत्सव की खुशियों से कोई सरोकार नही हैं, तभी तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी और उद्यान विभाग के कार्यालयों में किसी प्रकार की कोई रोशनी रूपी साज-सज्जा नही की गई थी वही बाकी कार्यालय रोशनीयुक्त लाइटों से जगमगा रहे थे, जिससे एक बात तो तय माना जा रहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी और उद्यान विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर के निर्देशों की परवाह नही हैं. आपको बता दे कि कलेक्टर कार्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट उल्लेख था कि राज्योत्सव 2019 के अवसर पर रात्रि में जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाएगी, इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आवश्यक निर्देश दिए है..। उसके बाद भी BEO और उद्यान विभाग का कलेक्टर की बात अनसुनी करना समझ से परे हैं ? हो सकता इन दफ्तरों के अधिकारियों को राज्योत्सव की खुशियां रास नही आई होगी ? अब देखना हैं कलेक्टर द्वारा इस मामलें को कितना गंभीरता से लिया जाता हैं ?
इस पोर्टल न्यूज़ के बाद सम्बंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी लगते ही हो सकता हैं कि वो इस मामलें को दबाने दूसरे दिन अपने-अपने कार्यालयों में रोशनी रूपी साज-सज्जा की व्यवस्था कर दे ?