मुंगेली/ बीती रात मुंगेली उपजेल से 4 कैदी फरार हो गये जिससे जेल प्रबंधन और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर की दरम्यानी रात लगभग 12:15 बजे उपजेल मुंगेली से बैरक क्रमांक 3 में बंद बंदीगण ताला तोड़कर गमछे के सहारे फंदा बनाकर 4 कैदी फरार हो गये। फरार होने वाले कैदियों में पहला हवालाती क्रमांक 1060 तरून उर्फ छोटू उर्फ रितेश पिता विष्णु केंवट चौकी बेलगहना थाना-कोटा जिला-बिलासपुर, अपराध भादवि धारा 363, 366,376, तथा दूसरा हवालाती क्रमांक 1598 धीरज पिता राममिलन थाना-गुढ जिला रीवा मप्र भादवि धारा 302, 201,379,120 बी, तथा तीसरा हवालाती क्रमांक 40 ईदल उर्फ इंद्रध्वज पिता अश्वनी सिलतरा थाना लोरमी चौकी चिल्फी अपराध धारा भादवि 457,380,34 और हवालाती क्रमांक 161 सुरेश पटेल पिता खेमराम पटेल सेमरचुवा थाना जरहागांव अपराध धारा 20 b एनडीपीएस एक्ट।
उक्त चारों कैदियों के फरार होते ही जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया, जानकारी के अनुसार जेल अधीक्षक के द्वारा इसकी सूचना सिटी कोतवाली को देकर बंदी फरारी की सूचना एवं प्रकरण दर्ज करने हेतु जानकारी भेजी गई। मुंगेली उपजेल से कैदियों की फरारी की यह पहली घटना बतायी जा रही है साथ ही उपजेल मुंगेली की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है बीती रात से ही पुलिस महकमा फरार कैदियों की पतासाजी करने में जुटा है तथा पडोसी जिला पुलिस से संपर्क बनाये हुये है।